पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में कुदरत ने विकराल रूप देखने को मिला। यह घटना सोमवार को डायमर जिले में हुई, जिसमें आठ पर्यटक वाहन बह गए।
खबरों के अनुसार, बाढ़ के पानी ने सात किलोमीटर लंबा रास्ता बना दिया है और कम से कम तीन पर्यटक वाहन बह गए हैं। उन्होंने अनुमान लगाया कि देश के विभिन्न हिस्सों से 20 से 30 लोग लापता हो सकते हैं। लगातार बह रहे कीचड़ के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहे हैं।
अचानक से आई से इस बाढ़ के चलते खेत, बाग-बगीचे, घर और जरूरी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, लेकिन हालात अब भी बेहद गंभीर बने हुए हैं।
दीमर के अलावा घाइजर जिले में भी बाढ़ ने घरों, खेतों और सड़कों को नुकसान पहुंचाया। स्कार्दू में बाढ़ की आशंका के चलते गाम्बा रेस्क्यू स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बरगी और सादपारा नालों में पानी घरों में घुस गया है, जिससे कई संपत्तियां और सड़कें बर्बाद हो गईं।