कर्नाटक के तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (Tumkur Merchants Credit Cooperative Society) ने एक ऐतिहासिक पहल की है। तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (Tumkur Merchants Credit Cooperative Society) गोल्ड कॉइन एटीएम (Gold Coin ATM) स्थापित किया है, जो देश का पहला गोल्ड कॉइन एटीएम (First Gold Coin ATM) है।
नई दिल्ली। आधुनिक युग में हर चीज आजकल ऑनलाइन और डिजिटल होती जा रही है। आम तौर पर आप पैसा निकालने के लिए एटीएम (ATM) जाते हैं, लेकिन अब आप एटीएम से सोने के सिक्के भी निकाल सकते हैं। बता दें कि कर्नाटक के तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (Tumkur Merchants Credit Cooperative Society) ने एक ऐतिहासिक पहल की है। तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (Tumkur Merchants Credit Cooperative Society) गोल्ड कॉइन एटीएम (Gold Coin ATM) स्थापित किया है, जो देश का पहला गोल्ड कॉइन एटीएम (First Gold Coin ATM) है।
बता दें कि हाल ही में कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर (Karnataka Home Minister Parameshwara) ने गोल्ड कॉइन एटीएम (Gold Coin ATM) का उद्घाटन किया है। जिसमें सोसाइटी के चेयरमैन जयकुमार और अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी शिरकत की है। इस एटीएम की खासियत ये है कि आप ऑनलाइन खरीदकर सिक्के 0.5, 1, 2, 5 और 10 ग्राम सोने निकाल सकते हैं।
जिसके बाद आप इस एटीएम (ATM) से 1, 2, 5 और 10 ग्राम निकाल सकते हैं। एटीएम (ATM) में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और क्यूआर कोड के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। गोल्ड खरीदने की प्रक्रिया एटीएम के जरिए सुरक्षित और आसान हो जाती है। जल्द ही एटीएम में सिल्वर कॉइन्स और छोटे आभूषण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।