1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. बिहार में सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, 257 पदों पर निकली भर्तियां

बिहार में सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, 257 पदों पर निकली भर्तियां

बिहार ​इन दिनों बेरोजगारों को खूब सरकारी बैंक की नौकरी दे रही है। वहीं युवाओं के सरकारी नौकरी के सपने को साकार करने में सहयोग कर रहा है।

By Sudha 
Updated Date

पटना। बिहार ​इन दिनों बेरोजगारों को खूब सरकारी बैंक की नौकरी दे रही है। वहीं युवाओं के सरकारी नौकरी के सपने को साकार करने में सहयोग कर रहा है। इन दिनों बिहार में स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए 257 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। बताते चले कि बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ने युवाओं के लिये 257 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन दो चरणों में होने वाली लिखित परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। Bihar State Cooperative Bank Vacancyमें क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन की Process 21 जून से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 तय की गई है। इस लिये आपभी इसकी तैयारी शुरू कर दें। बस आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट biharecb.co.in पर जाकर अप्लाई करें।

पढ़ें :- श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा घूसखोरी का मामला सामने आया, पैसे ना देने पर आवेदन निरस्त करने का आरोप, आत्महत्या करने मजदूर विभाग की बिल्डिंग चढ़ गया

पदों की संख्या
इस भर्ती के तहत बिहार स्टेट को ऑ—रेटिव बैंक में क्लर्क के कुल 257 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

आवेदक की योग्यता
आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation की डिग्री होना जरुरी है। इस​के साथ ही, आवेदकों के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में बेसिक डिप्लोमा (DCA) और कंप्यूटर की जानकारी भी होनी जरुरी है।

आवेदक की उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु की गणना 1 जून 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आवेदन करने के लिए आवेदकों की minimum आयु 18 वर्ष और maximum आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। reserved वर्गों के आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

परीक्षा शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में रियायत दी गई है और उन्हें केवल 800 रुपये का भुगतान करना होगा।

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो अंग्रेजी भाषा, तार्किक क्षमता और गणितीय अभिरुचि जैसे तीन विषयों पर आधारित होंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी। मुख्य परीक्षा (Mains): मुख्य परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो पांच विषयों (तार्किक क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान, गणितीय अभिरुचि और भाषा) पर आधारित होंगे। मुख्य परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी। उम्मीदवार भाषा अनुभाग में अंग्रेजी या हिंदी में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।

वेतन
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बिहार के विभिन्न जिला सहकारी बैंकों में की जाएगी, इसलिए वेतनमान बैंक के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में क्लर्क पद के लिए वेतनमान 24,050 से 64,480 प्रतिमाह है। वहीं, जिला सहकारी बैंकों में यह वेतनमान 17,900 से 47,920 प्रतिमाह तक रहेगा। कुछ अन्य बैंकों में शुरुआती वेतन 7,200 से 19,300 प्रतिमाह तक निर्धारित किया गया है। ​तो देर किस बात की, आप भी हो जाइये तैयार। 10 तारीख आने वाली है। बिहार में सरकारी जॉब का युवाओं को अच्छा अवसर मिल रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...