ट्विटर की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है एक तरफ जहां ट्विटर और एलन मस्क की डील फेक accounts और watsp पर अटकी हुई है, वहीं ट्विटर इंडिया को सरकार ने अल्टीमेटम दिया है|
Twitter India MeitY IT Rules: ट्विटर की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है एक तरफ जहां ट्विटर और एलन मस्क की डील फेक accounts और watsp पर अटकी हुई है, वहीं ट्विटर इंडिया को सरकार ने अल्टीमेटम दिया है|
भारत सरकार ने आदेश जारी किया है कि ट्विटर को नए आईटी नियमों के अनुसार ही काम करना होगा|
सरकार ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर को नोटिस जारी कर चार जुलाई तक पूर्व के सभी सरकारी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है|
इसका पालन नहीं करने पर ट्विटर मध्यवर्ती का दर्जा खो सकती है, जिसका मतलब होगा कि उसके मंच पर की जाने वाली सभी टिप्पणियों की जिम्मेदारी उसकी होगी|
बता दें कि 27 जून को ट्विटर को नोटिस जारी करके अबतक जारी सभी सरकारी आदेशों का पालन करने को कहा गया है|