1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Grand Canyon National Park : अमेरिका के ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क के कुछ हिस्से में लगी आग के चलते बंद

Grand Canyon National Park : अमेरिका के ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क के कुछ हिस्से में लगी आग के चलते बंद

अमेरिका के ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क के जंगल में  फैलती जंगली आग के कारण शुक्रवार को एक हिस्से को खाली कराना पड़ा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Grand Canyon National Park : अमेरिका के ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क के जंगल में  फैलती जंगली आग के कारण शुक्रवार को एक हिस्से को खाली कराना पड़ा। आग की भयावहता को देखते हुए पार्क सर्विस ने सैकड़ों पर्यटकों को वहां से निकाला है। पार्क के अधिकारियों ने शनिवार को कहा, “ड्रैगन ब्रावो फायर और पास ही लगी व्हाइट सेज फायर से निपटने की कोशिश के तहत जंगल के उत्तरी किनारे को बंद किया गया है। आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर अगली सूचना तक ये बंद रहेगा।”

पढ़ें :- Realme 16 Pro Series :  रियलमी 16 प्रो सीरीज इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म , जानें कैमरा और प्रीमियम लुक

घाटी का उत्तरी किनारा, जो दक्षिणी किनारे की तुलना में पर्यटकों के बीच कम लोकप्रिय है।

“साउथ रिम से धुआं निकलता दिखाई दे सकता है। यहां एयर क्वालिटी हवा के पैटर्न पर निर्भर कर सकती है।” अमेरिका के फॉरेस्ट सर्विस के जरिए संचालित आईएनसीआईवेब वेबसाइट के अनुसार, व्हाइट सेज फायर अब तक 19,000 एकड़ (करीब 76.9 वर्ग किलोमीटर) से ज्यादा क्षेत्र में फैल चुकी है। यह आग बुधवार शाम को एक तूफान के बाद लगी थी। शनिवार सुबह तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। ग्रैंड कैन्यन के कर्मचारियों ने उत्तरी रिम से लगभग 500 मेहमानों को सुरक्षित निकाला है। सभी विजिटर्स उस क्षेत्र से चले गए हैं। पार्क के कर्मचारी और निवासी सुरक्षित स्थान पर हैं।”

प्राकृतिक दुनिया के सबसे महान आश्चर्यों में से एक, ग्रैंड कैन्यन, कोलोराडो नदी द्वारा लाखों वर्षों तक लाल बलुआ पत्थर और अन्य चट्टानों की परतों को खाए जाने का परिणाम है, जिससे 18 मील (30 किमी) चौड़ा और एक मील (1.6 किमी) से अधिक गहरा घाव बन गया है।

पार्क सेवा ने अत्यधिक गर्मी और जंगल की धधकती आग के कारण घाटी में पैदल यात्रा न करने की सलाह दी है।

पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे ​आरोप

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...