1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Noida Metro Recruitment: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी पाने का शानदार मौका, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

Noida Metro Recruitment: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी पाने का शानदार मौका, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी पाने का शानदार अवसर मिल रहा है। NMRC ने जनरल मैनेजर पद के लिए भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Noida Metro Recruitment: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी पाने का शानदार अवसर मिल रहा है। NMRC ने जनरल मैनेजर पद के लिए भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (nmrcnoida.com) पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर, 2024 है। लास्ट डेट समाप्त होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जानें वाले है। इस भर्ती के माध्यम से NMRC में जनरल मैनेजर के पद को भर्ती होगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हो सकता है।

पात्रता मानदंड

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार/इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही काम का अनुभव की मांग की गई है। इतना ही नहीं इसके साथ साथ, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी जरुरी है।

इतना मिलेगा वेतन

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना में जानकारी दी है कि , चयनित उम्मीदवारों को IDA वेतनमान INR पर 1,20,000 से 2,80,000 रुपये के बीच मासिक वेतन दिया जाने वाला है।

चयन के बाद क्या?

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती में चयनित आवेदकों को 3 वर्ष की प्रारंभिक प्रतिनियुक्ति के लिए नियुक्त किया जानें वाला है, जिसे नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की जरुरत के आधार पर प्रासंगिक नियमों के मुताबिक आगे बढ़ाया जा सकता है।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

उम्मीदवार विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ स्पीड पोस्ट/कूरियर के माध्यम से नीचे दिए गए पते पर जमा कर सकते हैं।

  • महाप्रबंधक/परियोजनाएं, वित्त एवं मानव संसाधन,
  • नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ब्लॉक III,
  • तृतीय तल, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
  • सेक्टर 29, नोएडा- 201301, जिला
  • गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...