1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. GST Collection : वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 20.14 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह, सालाना 11.5 फीसदी बढ़ा

GST Collection : वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 20.14 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह, सालाना 11.5 फीसदी बढ़ा

मार्च में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में 11 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry)  ने बताया कि वस्तु व सेवा कर (GST) संग्रह मार्च में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के अनुसार यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन (GST Collection)  है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मार्च में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में 11 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry)  ने बताया कि वस्तु व सेवा कर (GST) संग्रह मार्च में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के अनुसार यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन (GST Collection)  है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो

अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के वित्तीय वर्ष के लिए सकल जीएसटी संग्रह (GST Collection)  20.14 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11.7 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए औसत मासिक सकल संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष के 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

मार्च 2024 के लिए सकल वस्तु और सेवा कर

जीएसटी राजस्व (GST Revenue) सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह जीएसटी संग्रह (GST Collection)  का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंत्रालय के अनुसार कुल जीएसटी संग्रह में यह इजाफा घरेलू लेनदेन से जीएसटी संग्रह (GST Collection)  में 17.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के कारण हुआ है।

अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

अप्रैल 2023 में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी संग्रह (GST Collection)   1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। मार्च 2024 के लिए रिफंड का जीएसटी राजस्व (GST Revenue)  शुद्ध 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 18.4 प्रतिशत अधिक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...