HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gulab Devi jeevan parichay : यूपी में अब तक बीजेपी के जितने मुख्यमंत्री बने उनके साथ काम करने का गुलाब देवी ने बनाया रिकॉर्ड

Gulab Devi jeevan parichay : यूपी में अब तक बीजेपी के जितने मुख्यमंत्री बने उनके साथ काम करने का गुलाब देवी ने बनाया रिकॉर्ड

Gulab Devi jeevan parichay: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की चंदौसी (सुरक्षित) विधानसभा सीट  (Chandausi Assembly Seat) महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है। 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गुलाब देवी (Gulab Devi) ने भारतीय राष्ट्रीय का‍ंग्रेस (Indian National Congress) के कुमारी विमलेश कुमारी को 45469 वोटों के मार्जिन से हराकर चौथी बार विधायक निर्वाचित हुई हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gulab Devi jeevan parichay: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की चंदौसी (सुरक्षित) विधानसभा सीट  (Chandausi Assembly Seat) महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है। 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गुलाब देवी (Gulab Devi) ने भारतीय राष्ट्रीय का‍ंग्रेस (Indian National Congress) के कुमारी विमलेश कुमारी को 45469 वोटों के मार्जिन से हराकर चौथी बार विधायक निर्वाचित हुई हैं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

गुलाब देवी का ऐसा रहा राजनीतिक सफर

गुलाब देवी पहली बार 1991 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बनीं थीं। उन्होंने जनता दल के यादराम को 6256 वोटों से हराया था। 1996 के चुनाव में वह एक बार फिर से जीतकर विधायक बनीं, उन्हें इसका इनाम भी मिला और वह इसी साल महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री भी बना दी गईं। इससे पहले गुलाब देवी साल 1989 और 1990 में सभासद का चुनाव जीत चुकी थीं। चंदौसी विधानसभा सीट (Chandausi Assembly Seat) से वह चौथी बार विधायक बनी हैं। मौजूदा भाजपा सरकार में वह माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री हैं।

ये है पूरा सफरनामा
नाम- गुलाब देवी
निर्वाचन क्षेत्र – 31, चंदौसी विधानसभा सीट
जिला – सम्भल
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- बाबू राम
जन्‍म तिथि- 01 जून, 1955
जन्‍म स्थान- चन्दौसी
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (धोबी)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, बीएड
विवाह तिथि- 11 जून, 1988
पति का नाम- रामपाल सिंह
सन्तान- तीन पुत्रियां
व्‍यवसाय- अध्यापन
मुख्यावास- सुभाष रोड, चन्दौसी, जनपद- सम्भल

राजनीतिक योगदान
1991-1993 विधान सभा की सदस्या प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

1996-2002 विधान सभा की सदस्या दूसरी बार निर्वाचित

1997-1998 सदस्या, प्राक्कलन समिति

1997-2002 राज्य मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार ( कल्याण सिंह, रामप्रकाश, राजनाथ सिंह मंत्रिमण्डल)

2002-2007 चौदहवीं विधान सभा की सदस्या तीसरी बार निर्वाचित

2002-2003 सदस्या, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति

पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार

मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा की सदस्या चौथी बार निर्वाचित

मार्च, 2017 राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण ( योगी आदित्यनाथ मंत्रिमण्डल)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...