HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Gulf of Thailand :  जहाज में लगी भीषण आग, समुद्र में कूदे सभी यात्रियों को बचा लिया गया

Gulf of Thailand :  जहाज में लगी भीषण आग, समुद्र में कूदे सभी यात्रियों को बचा लिया गया

दक्षिणी थाईलैंड में एक रात्रि नौका में आग लगने के बाद उसमें सवार लगभग 100 लोगों को बचाया गया। खबरों के अनुसार,  स्थानीय मीडिया ने बताया कि 4 अप्रैल को आग  4 अप्रैल को सुबह लगभग 6.40 बजे (सिंगापुर समयानुसार 7.40 बजे) थाईलैंड की खाड़ी में लोकप्रिय पर्यटक द्वीप कोह ताओ से लगभग दो समुद्री मील दूर लगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Gulf of Thailand : दक्षिणी थाईलैंड में एक रात्रि नौका में आग लगने के बाद उसमें सवार लगभग 100 लोगों को बचाया गया। खबरों के अनुसार,  स्थानीय मीडिया ने बताया कि 4 अप्रैल को आग  4 अप्रैल को सुबह लगभग 6.40 बजे (सिंगापुर समयानुसार 7.40 बजे) थाईलैंड की खाड़ी में लोकप्रिय पर्यटक द्वीप कोह ताओ से लगभग दो समुद्री मील दूर लगी। स्लीपर नाव, जिसमें 90 यात्री और आठ चालक दल के सदस्य थे, सूरत थानी प्रांत से द्वीप के रास्ते में थी।

पढ़ें :- Video- फ्लाइट में $ex कर रहा था कपल, क्रू सदस्यों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

समुद्री विभाग के महानिदेशक क्रिटपेच चाइचुए ने थाई पीबीएस को बताया कि यात्रियों और चालक दल की सहायता के लिए आसपास की नावें भेजी गईं और नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...