HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Gurmeet-Debina Daughter: बेटी लियाना के 2nd बर्थडे पर गुरमीत-देबिना ने दी जबरदस्त पार्टी, देखें इनसाइड वीडियो

Gurmeet-Debina Daughter: बेटी लियाना के 2nd बर्थडे पर गुरमीत-देबिना ने दी जबरदस्त पार्टी, देखें इनसाइड वीडियो

देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी लियाना का बर्थडे सेलिब्रेट किया. जिसकी सोशल मीडिया पर फोटोज काफी वायरल हो रही है. गुरमीत-देबिना की लाड़ली लियाना 2 साल की हो गई है. कपल ने बड़ी बेटी के बर्थडे पर शानदार पार्टी रखी. जिसमें कई सेलेब्स भी शामिल हुए.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Gurmeet-Debina Daughter: देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी लियाना का बर्थडे सेलिब्रेट किया. जिसकी सोशल मीडिया पर फोटोज काफी वायरल हो रही है. गुरमीत-देबिना की लाड़ली लियाना 2 साल की हो गई है. कपल ने बड़ी बेटी के बर्थडे पर शानदार पार्टी रखी. जिसमें कई सेलेब्स भी शामिल हुए.

पढ़ें :- Gurmeet Choudhary news: इस एक्टर ने 14 साल साल से नहीं खाई अपनी फेवरेट डिश को हाथ, खुद किया खुलासा

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी लियाना का दूसरा जन्मदिन मनाया. इस कपल ने जलपरी-थीम वाली पार्टी की होस्ट की, इस पार्टी में कपल ने सभी का दिल जीत लिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Page Debina (@pgdebina)


बर्थडे पार्टी में डेकोरेशन से लेकर केक और यहां तक ​​कि आउटफिट तक, बर्थडे पर जलपरी थीम वाकई गजब की लग रही थी. इस पार्टी में लियाना ने अपने मम्मी-पापा के साथ अपना जन्मदिन का केक काटा.


जब लियाना से पूछा गया कि वह सबसे पहले केक किसे खिलाना चाहती है, तो लियाना ने अपने पिता गुरमीत का नाम चुना. इस पार्टी में कपल की दोनों बेटियों ने खुलकर एंजॉय किया.


मरमेड थीम से लेकर शानदार केक तक बर्थडे पार्टी में गुरमीत और देबिना ने सबकुछ परफेक्ट रखा. पार्टी में शानदार ड्रेस में लियाना भी बेहद क्यूट दिखीं.

लियाना की बर्थडे पार्टी में छोटी बहन दिविशा ने भी मैचिंग ड्रेस पहनी थी. वहीं देबिना ने बेटी के बर्थडे के मौके पर गाउन पहना हुआ था.

बर्थडे पार्टी में लियाना ने भी पैपराजी के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए. इस दौरान लियाना बेहद क्यूट नजर लग रही हैं. पैपराजी के सामने जब लियाना के सामने कैमरा आए तो उन्होंने पापा के साथ खूब मस्ती की. साथ ही लियाना इस दौरान काफी खुश नजर आईं.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...