HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gyanendra Singh jeevan parichay : ज्ञानेंद्र सिंह ने सरपंच लेकर सूबे की सबसे बड़ी पंचायत का जानें चौथी बार कैसे तय किया सफर

Gyanendra Singh jeevan parichay : ज्ञानेंद्र सिंह ने सरपंच लेकर सूबे की सबसे बड़ी पंचायत का जानें चौथी बार कैसे तय किया सफर

Gyanendra Singh jeevan parichay : यूपी (UP) के महाराजगंज जिले (Maharajganj District) में पनियरा विधानसभा सीट (Paniyara Assembly Seat) से साल 2017 के विधानसभा चुनाव (2017 assembly elections) में बीजेपी(BJP) के ज्ञानेंद्र सिंह (Gyanendra Singh) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा (BSP)के गणेश शंकर पांडेय (Ganesh Shankar Pandey) को हरा कर चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gyanendra Singh jeevan parichay : यूपी (UP) के महाराजगंज जिले (Maharajganj District) में पनियरा विधानसभा सीट (Paniyara Assembly Seat) से साल 2017 के विधानसभा चुनाव (2017 assembly elections) में बीजेपी(BJP) के ज्ञानेंद्र सिंह (Gyanendra Singh) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा (BSP)के गणेश शंकर पांडेय (Ganesh Shankar Pandey) को हरा कर चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। ज्ञानेंद्र सिंह इससे पहले यूपी में 11वीं, 13वीं और 14वीं विधानसभा में श्यामदेउरावा (विधानसभा क्षेत्र) से भी सदस्य रह चुके हैं, जिन्हें परिसीमन आदेश (2008) के बाद समाप्त कर दिया गया था।

पढ़ें :- महराजगंज में तेंदुए ने महिला को मारा झपट्टा,इलाके में दहशत

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
सिंह का जन्म 1 दिसंबर 1954 को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामपुर चौबे गांव में पिता चंद्रिका सिंह के घर हुआ था। 1972 में उन्होंने इंदुमती सिंह से शादी की, उनका एक बेटा और दो बेटी हैं। वह सैंथवार-मॉल क्षत्रिय समुदाय से हैं। उन्होंने बोर्ड ऑफ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट एजुकेशन उत्तर प्रदेश में भाग लिया और हाई स्कूल सर्टिफिकेट प्राप्त किया।

राजनीतिक कैरियर
सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1988 में सरपंच के रूप में की थी। इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश की 11वीं विधान सभा (1991) के चुनाव में उन्होंने श्यामदेउरवा (विधानसभा क्षेत्र) से टिकट प्राप्त किया। जनता दल के उम्मीदवार रामधर यादव को 29 मतों के सबसे कम अंतर से हराकर विधायक चुने गए।

उत्तर प्रदेश की 12वीं विधानसभा (1993) के चुनावों में, उन्होंने फिर से श्यामदेउरावा से चुनाव लड़ा, लेकिन जनता दल के उम्मीदवार रामधर यादव से 2,247 मतों के अंतर से हार गए।

उत्तर प्रदेश की 13वीं विधान सभा (1996) के चुनावों में, उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जावेद अली को 14,920 मतों के अंतर से हराकर श्यामदेउरावा से दूसरी बार  विधायक चुने।

पढ़ें :- गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ हुए समझौते को किया रद्द

उत्तर प्रदेश की 14वीं विधान सभा (2002) के चुनावों में, उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मेहदी हसन को 1,719 मतों के अंतर से हराकर श्यामदेउरावा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने।

उन्होंने उत्तर प्रदेश की 15वीं विधानसभा (2007) का चुनाव भी लड़ा, लेकिन सपा के जनार्दन प्रसाद ओझा से 10,848 मतों के अंतर से हार गए। चुनाव के बाद, परिसीमन आदेश (2008) के अनुसार श्यामदेउरवा निर्वाचन क्षेत्र को समाप्त कर दिया गया था।

श्यामदेउरावा निर्वाचन क्षेत्र के उन्मूलन के बाद, उत्तर प्रदेश की 16 वीं विधानसभा (2012) के चुनावों में वह पनियारा (विधानसभा क्षेत्र) से चुनाव लड़े, लेकिन बसपा के देव नारायण सिंह से 4,083 मतों के अंतर से हार गए।

उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा (2017) के चुनावों में पनियारा से चुनाव लड़ा और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार गणेश शंकर पांडे को 67,491 मतों के अंतर से हराकर विधायक चुने गए।

ये है पूरा सफरनामा
नाम- ज्ञानेन्द्र सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 319, पनियरा विधानसभा सीट
जिला – महाराजगंज
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व0 चन्द्रिका सिंह
जन्‍म तिथि- 01 दिसम्बर, 1954
जन्‍म स्थान- रामपुर चौबे (कुशीनगर)
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (कुर्मी, सैथवार)
शिक्षा- हाईस्कूल
विवाह तिथि- 1972
पत्‍नी का नाम- इन्दूमती सिंह
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्रियां
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास – ग्राम व पोस्ट-परतावल बाजार, जनपद- महराजगंज

पढ़ें :- दिल्ली में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के ऑफिस आने के समय में किया बदलाव, जानिए कारण

राजनीतिक योगदान
1991 विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
1991-1992 सदस्य, लोक लेखा समिति
1996-2002 विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
1996-2002 सदस्य, प्राक्कलन समिति
2002 विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...