बारिश की वजह से और अक्सर अनदेखी करने और बालों की केयर न करने की वजह से बाल दोमुंहें और बेजान नजर आने लगते हैं। केमिकल और हीटिंग प्रोडक्ट की वजह से बाल कमजोर हो जाते हैं...
Hair CareTips: बारिश की वजह से और अक्सर अनदेखी करने और बालों की केयर न करने की वजह से बाल दोमुंहें (Split Ends) और बेजान नजर आने लगते हैं। केमिकल और हीटिंग प्रोडक्ट की वजह से बाल कमजोर हो जाते हैं और उनकी ग्रोथ रुक जाती है।
आज हम आपको फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब द्वारा बताये गई टिप्स के जरिए दोमुहें बालों (Split Ends) से छुटकारा पा सकती हैं।
दोमुहें बालों (Split Ends) से छुटकारा पाने के लिए बालों पर सीधा शैंपू न लगाएं
दोमुहें बालों (Split Ends) में तेल जरुर लगाएं। तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है। जिससे बालों में खोई हुई जान वापस आ जाती है। इसके अलावा दोमुहें बालों से छुटकारा पाने के लिए बालों पर सीधा शैंपू न लगाएं।
स्ट्रेटनर और बालों को सुखाने के लिए ड्रैयर का इस्तेमाल न करें
बल्कि शैंपू करने से बालों में तेल जरुर लगाएं। इससे शैंपू में पड़े केमिकल का सीधा रिएक्शन बालों पर नहीं पड़ेगा। अगर आपके बाल दोमुहें (Split Ends) हैं तो कभी भी बिना तेल लगाएं शैंपू न करें। इसके अलावा स्ट्रेटनर और बालों को सुखाने के लिए ड्रैयर का इस्तेमाल न करें।
ऐसा करने से दो मुहें बालों (Split Ends) की समस्या और अधिक बढ़ जाती है। स्ट्रेटनर और ड्रायर के अधिक इस्तेमाल करने से बाल कमजोर और बेजान हो जाते हैं।