HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Hair CareTips: बारिश में दोमुहें बालों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

Hair CareTips: बारिश में दोमुहें बालों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

बारिश की वजह से और अक्सर अनदेखी करने और बालों की केयर न करने की वजह से बाल दोमुंहें और बेजान नजर आने लगते हैं। केमिकल और हीटिंग प्रोडक्ट की वजह से बाल कमजोर हो जाते हैं...

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Hair CareTips:  बारिश की वजह से और अक्सर अनदेखी करने और बालों की केयर न करने की वजह से बाल दोमुंहें (Split Ends)  और बेजान नजर आने लगते हैं। केमिकल और हीटिंग प्रोडक्ट की वजह से बाल कमजोर हो जाते हैं और उनकी ग्रोथ रुक जाती है।

पढ़ें :- Getting rid of split ends: दो मुंहे बालों से परेशान हैं तो ट्राई करें घर में मौजूद चीजों से बने ये हेयर पैक

Split Ends

आज हम आपको फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब द्वारा बताये गई टिप्स के जरिए दोमुहें बालों (Split Ends) से छुटकारा पा सकती हैं।

दोमुहें बालों (Split Ends)  से छुटकारा पाने के लिए बालों पर सीधा शैंपू न लगाएं

दोमुहें बालों (Split Ends) में तेल जरुर लगाएं। तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है। जिससे बालों में खोई हुई जान वापस आ जाती है। इसके अलावा दोमुहें बालों से छुटकारा पाने के लिए बालों पर सीधा शैंपू न लगाएं।

पढ़ें :- Frizzy Hair: अंडे का ये हेयरपैक बालों की फ्रिजीनेस को दूर करके बनाएगा सॉफ्ट और शाइनी

Split Ends

स्ट्रेटनर और बालों को सुखाने के लिए ड्रैयर का इस्तेमाल न करें

बल्कि शैंपू करने से बालों में तेल जरुर लगाएं। इससे शैंपू में पड़े केमिकल का सीधा रिएक्शन बालों पर नहीं पड़ेगा। अगर आपके बाल दोमुहें (Split Ends)  हैं तो कभी भी बिना तेल लगाएं शैंपू न करें। इसके अलावा स्ट्रेटनर और बालों को सुखाने के लिए ड्रैयर का इस्तेमाल न करें।

Split Ends

ऐसा करने से दो मुहें बालों (Split Ends) की समस्या और अधिक बढ़ जाती है। स्ट्रेटनर और ड्रायर के अधिक इस्तेमाल करने से बाल कमजोर और बेजान हो जाते हैं।

पढ़ें :- How to make hair oil at home: घर में सिर्फ इन दो चीजों से बनाएं हेयर ऑयल, बाल होंगे काले, घने और लंबे, दूर होंगी कई समस्या

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...