1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. हमास के डिप्टी लीडर सालेह अल-अरौरी की विस्फोट में मौत

हमास के डिप्टी लीडर सालेह अल-अरौरी की विस्फोट में मौत

बेरूत  में मंगलवार को हमास के दफ्तर पर हुए ड्रोन अटैक में हमास के डिप्टी लीडर सालेह अल-अरौरी की मौत हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Beirut : बेरूत  में मंगलवार को हमास के दफ्तर पर हुए ड्रोन अटैक में हमास के डिप्टी लीडर सालेह अल-अरौरी की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, इस ड्रोन अटैक में कुल 6 लोगों की मौत हुई। 2017 में हमास राजनीतिक ब्यूरो के उपाध्यक्ष के रूप में सालेह अल-अरौरी की नियुक्ति ने संगठन के भीतर उसे प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति के रूप में मजबूत किया। हमास और लेबनान सरकार ने दावा किया है कि इज़रायल ने यह ड्रोन अटैक किया। हालांकि, इज़रायल ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। खबरों के अनुसार,हमास प्रवक्ता ने इसे “हमास नेतृत्व के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक” कहा।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...