1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लालू परिवार में फिर से आयी खुशियां! तेजस्वी यादव दूसरी बार बनें पिता

लालू परिवार में फिर से आयी खुशियां! तेजस्वी यादव दूसरी बार बनें पिता

Tejashwi Yadav became father of a son: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का परिवार हाल ही में काफी सुर्खियों में रहा है। लालू ने पिछले दिनों बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से अलग कर दिया है। जिसके बाद तेजप्रताप के कथित अफेयर को लेकर लालू परिवार की नाराजगी खुलकर सामने आयी थी। इस बीच आरजेडी प्रमुख के परिवार में एक बार फिर खुशियां लौट आयी हैं। दरअसल, लालू के छोटे बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बनें है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Tejashwi Yadav became father of a son: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का परिवार हाल ही में काफी सुर्खियों में रहा है। लालू ने पिछले दिनों बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से अलग कर दिया है। जिसके बाद तेजप्रताप के कथित अफेयर को लेकर लालू परिवार की नाराजगी खुलकर सामने आयी थी। इस बीच आरजेडी प्रमुख के परिवार में एक बार फिर खुशियां लौट आयी हैं। दरअसल, लालू के छोटे बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बनें है।

पढ़ें :- बड़बोले फिसड्डी लाल के बयानों में तिलमिलाहट, बौखलाहट और कंपकपाहट साफ़ दिख रही...सम्राट चौधरी का तेजस्वी यादव पर निशाना

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खुद पिता बनाने की खुशी साझा की है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!’ बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने कोलकाता में बेटे को जन्म दिया है। वह पहले से ही कोलकाता में मौजूद थे। वहीं, तेजस्वी के पिता लालू और मां राबड़ी देवी एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंचे थे।

बता दें कि तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी धूमधाम से 2021 में दिल्ली में हुई थी। जिसके बाद मार्च 2023 में तेजस्वी पहली बार पिता बनें थे। उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। तेजस्वी ने अपनी बेटी का नाम कात्यायनी रखा है। यह नाम लालू यादव ने ही रखा था। बेटी का जन्म 27 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि के दौरान हुआ था। इस वजह से लालू यादव ने अपनी पोती का नाम कात्यायनी रखा था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...