HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Happy Mother’s Day: फिर तेरी गोद मिले, फिर तू ही मां मिले…कुछ चुनिंदा पंक्तियों के साथ मां कराएं स्पेशल फील

Happy Mother’s Day: फिर तेरी गोद मिले, फिर तू ही मां मिले…कुछ चुनिंदा पंक्तियों के साथ मां कराएं स्पेशल फील

मां कहने को इस छोटे से शब्द में पूरी दुनिया छिपी है। मां के लिए क्या कहा जाये इसके आगे पूरी दुनिया के शब्द छोटे और फीके से लगते है। मां को शब्दोंं में नहीं बयां किया जा सकता। आज 12 मई को मदर्स डे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मां …कहने को इस छोटे से शब्द में पूरी दुनिया छिपी है। मां के लिए क्या कहा जाये इसके आगे पूरी दुनिया के शब्द छोटे और फीके से लगते है। मां को शब्दोंं में नहीं बयां किया जा सकता। आज 12 मई को मदर्स डे है।

पढ़ें :- Mother's Day 2024: अगर बच्चे अपनी मां को देना चाहते हैं गिफ्ट, तो पांच सौ रुपए से कम कीमत में मिल जाएंगी ये चीजें

इस दिन अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ मशहूर शायरों की पक्तियां है और विश है जो उन्हें भेज कर या बोल कर इस दिन को खास बनाया जा सकता है। तो आज अपनी मां को इस स्पेशल दिन पर इन पक्तियों के अपनी भावनाओं को शेयर करें और स्पेशल फील कराएं।

आज मेरा फिर से मुस्कुराने का मन किया,
माँ की ऊँगली पकड़कर घूमने जाने का मन किया।
– हरिवंश राय बच्चन

उंगलियाँ पकड़कर माँ ने मेरी मुझे चलना सिखाया है,
खुद गीले में सोकर माँ ने मुझे सूखे बिस्तर पे सुलाया है।
– हरिवंश राय बच्चन

हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन जब भी अपनी मां को देखा
उसके चेहरे कभी थकावट नहीं देखी।

हैप्पी मदर्स डे
मांग लूं यह मन्नत कि फिर यही जहाँ मिले
फिर तेरी गोद मिले, फिर तू ही मां मिले।

हैप्पी मदर्स डे

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

-मुनव्वर राना

छू नहीं सकती मौत भी आसानी से इसको
यह बच्चा अभी माँ की दुआ ओढ़े हुए है

-मुनव्वर राना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...