यूपी के हापुड़ जिले में बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती (Hapur Sadar MLA Vijaypal Aadhati) से एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना (ADO Panchayat Bishan Saxena) की अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि विधायक जब बीडीओ के आग्रह पर चाय पीने रुके, तो एडीओ पंचायत ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
लखनऊ। यूपी के हापुड़ जिले में बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती (Hapur Sadar MLA Vijaypal Aadhati) से एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना (ADO Panchayat Bishan Saxena) की अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि विधायक जब बीडीओ के आग्रह पर चाय पीने रुके, तो एडीओ पंचायत ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर योगी सरकार के विकास कार्यों का गुणगान करने आए हापुड़ के सदर विधायक विजयपाल आढ़ती (Hapur Sadar MLA Vijaypal Aadhati) को एक ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत की बदतमीजी से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है।
विधायक का कहना है कि ब्लॉक परिसर में पत्रकार वार्ता के बाद कुछ लोग चले गए थे। इस बीच बीडीओ श्रुति सिंह (BDO Shruti Singh) ने चाय पीने का आग्रह किया। पहले तो विधायक ने मना कर दिया, लेकिन बार-बार आग्रह पर रुक गए। करीब 25 मिनट बीत जाने पर भी चाय नहीं आई। इस पर विधायक ने कहा कि यदि चाय है तो जल्दी से पिला दो, हमको जिला प्रशासन के कार्यक्रम में जाना है।
इस पर बीडीओ श्रुति सिंह (BDO Shruti Singh) ने एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना (ADO Panchayat Bishan Saxena) को फोन करके बुलाया और चाय में देरी होने का कारण पूछा। यह सुनते ही एडीओ पंचायत गुस्सा हो गए। वह बोले हम पहले चाय पिला चुके हैं। अब क्या दिनभर चाय ही पिलाते रहेंगे? अगर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति आते, तो इतनी बार उन्हें भी चाय नहीं पिलाता। जब उन्होंने टोका, तो बिशन सक्सेना ने पलटकर जवाब देना शुरू कर दिया।
विधायक ने जब इसकी शिकायत डीएम से करने की बात कही तो इस पर एडीओ गाली-गलौंज करता हुआ बोला कि तू डीएम को मौके पर बुला ले। इस दौरान बीडीओ मूकदर्शक बनी रहीं। उन्होंने अपने अधिकारी को रोकने का प्रयास नहीं किया। विधायक ने मौके से ही मामले की जानकारी डीएम, सीडीओ और भाजपा जिलाध्यक्ष को दी। विधायक ने बताया कि यह व्यवहार बीडीओ की मिलीभगत से किया गया है।
विधायक विजयपाल आढ़ती (MLA Vijaypal Aadhati) ने कहा कि आपका व्यवहार असभ्य है। इस भाषा का प्रयोग आप कैसे कर सकते हो। विधायक के आपत्ति जताने पर वह विधायक पर तेजी से झपटा, हालांकि आसपास खड़े लोगों ने उसको पकड़ लिया।
विधायक ने डीएम से की शिकायत, तुरंत तबादला इस पूरे घटनाक्रम से नाराज विधायक ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को फोन कर शिकायत की। डीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए सीडीओ हिमांशु गौतम को जांच सौंप दी। जांच के बाद एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना का तबादला हापुड़ से गढ़ विकास खंड कर दिया गया। इसके अलावा उनके निलंबन के लिए लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजने की तैयारी चल रही है।
रिपोर्ट उच्च अधिकारियो को सौंपी
बीडीओ सदर श्रुति सिंह (BDO Shruti Singh) ने कहा कि एडीओ पंचायत ने विधायक के साथ बदसलूकी मेरे सामने की है। सब कुछ एकाएक हो गया। मैंने उसको रोकने का भी प्रयास किया और विधायक से क्षमा भी मांगी है। पूरे मामले की रिपोर्ट डीडीओ(DDO), सीडीओ (CDO)और डीएम (DM) को भेज दी है।
असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल किया, कार्रवाई जरूरी : सीडीओ
सीडीओ हिमांशु गौतम (CDO Himanshu Gautam) ने बताया कि विधायक से बदसलूकी किए जाने की जानकारी मिली है। एडीओ को तत्काल शहर से हटाकर गढ़मुक्तेश्वर ट्रांसफर कर दिया गया है। उसको सस्पेंड करने की कार्रवाई के लिए फाइल डीएम को भेज दी।
एडीओ को पकड़कर ले गए लोग
विधायक के समर्थकों का कहना है कि जब विधायक ने एडीओ पंचायत को टोका, तो उन्होंने उल्टा जवाब देना शुरू कर दिया। इससे माहौल गर्मा गया और कुछ लोग एडीओ को पकड़कर बाहर ले गए। इसके बाद विधायक ने गुस्से में बीडीओ को फटकारा और फिर गाड़ी में बैठकर चले गए।
एडीओ पंचायत ने विधायक को लेकर ये कहा
विधायक को लेकर एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना ने कहा कि मैं आयु में विधायक से बड़ा हूं और अधिकारी हूं। मैं कोई चपरासी नहीं हूं जो चाय पिलाएंगे। हम चाय पहले पिला चुके थे, बाद में दोबारा से चाय मांगी जाने लगी। विधायक ने मुझसे तल्ख लहजे में बात कीं थीं।