हिंदू धर्म में हरतालिका तीज के व्रत का पालन करके सुहागिन महिलाएं भगवान शिव से अखंड सौभाग्य का वरदान मांगती है। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर सजती-संवरती हैं और दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं।
Hartalika Teej 2024: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज के व्रत का पालन करके सुहागिन महिलाएं भगवान शिव से अखंड सौभाग्य का वरदान मांगती है। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर सजती-संवरती हैं और दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं। हरतालिका तीज के दिन माता पार्वती व भगवान शिव का पूजन किया जाता है। यह व्रत हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है और वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल यह तिथि 6 सितंबर को पड़ रही है। इस दिन यदि महिलाएं कुछ उपाय करें तो पति के जीवन से आर्थिक संकट दूर होता है। आइये जानते है।
करें ये उपाय
हरतालिका तीज के व्रत में महिलाएं पूजा के बाद यदि शिव चालीसा का पाठ करें तो
पति के जीवन में चल रहा आर्थिक संकट दूर होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव को आक के 5 फूल अर्पित किए जाएं तो आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
अगर पति-पत्नी दांपत्य जीवन में खुशहाली और प्रेम की कामना करते हैं तो हरतालिका तीज के दिन चुपके से भगवान गणेश की पंचोपचार विधि से पूजा करें और उन्हें दूर्वा व मालपुए का भोग लगाएं।
महिलाएं शिवलिंग पर 11 बिल्व पत्र चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी संतान के जीवन में खुशहाली आएगी.