उत्तर प्रदेश के हाथरस से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चचेरे भाई ने अपनी दो नाबालिग बहनों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं अपने चाचा और चाची पर भी हमला किया। जिन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चचेरे भाई ने अपनी दो नाबालिग बहनों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं अपने चाचा और चाची पर भी हमला किया। जिन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाथरस पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में दो नाबालिग बहनों को कथित तौर पर उनके चचेरे भाई विकास ने गला रेतकर हत्या कर दी। फिर बच्चियों के माता पिता पर भी हमला किया।
आरोपी के चाचा चाची हमले में बच गए,लेकिन गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआती तौर पर हमले के पीछे पारिवारिक कलह वजह बताई जा रही है,लेकिन पुलिस ने कहा कि अपराध के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। जिन बच्चियों की हत्या हुई है वो फतेहपुर जिले के मूल निवासी छोटे लाल गौतम की बेटियां थी।
मितई के जवाहर स्मारक इंटर कालेज में लेक्चरार छोटे लाल गौतम अपनी पत्नी वीरांगना उर्फ गौरी और बेटियों के साथ आशीर्वाद धाम कालोनी में रहते थे। पुलिस के अनुसार पैरालिसिस अटैक के कारण छोटे लाल पिछले एक साल से बिस्तर पर हैं। हाथरस पुलिस अक्षीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि छोटे लाल गौतम का भतीजा विकास 22 जनवरी की रात को एक साथी के साथ परिवार के घर पहुंचा।
रात के नौबजे के आस पास सभी ने साथ में खाना खाया और फिर सो गए। रात में करीब 2 बजे के आस पास विकास और उसके साथी ने धारदार हथियारों से परिवार पर हमलाकर दिया। जिससे दोनो बेटियोंकी मौत हो गई। उन्होंने छोटे लाल गौतम और उनकी पत्नी को भी घायल कर दिया।
गौरी के चिल्लाने पर हमलावर भाग गए। उसकी चीख सुनकर आस पास के लोग और किराएदार एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। घायल दंपत्ति का इलाज उच्च चिकित्सा केंद्र में चल रहा है। वहीं पुलिस ने दोनो लड़कियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक बच्चियों की माता के बयान के अनुसार उनकी बेटियों के चचेरे भाई विकास ने हमला किया। मामले में एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।