HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कुशीनगर के युवक से लूटकांड में पुलिस के रडार पर हवाला कारोबारी

कुशीनगर के युवक से लूटकांड में पुलिस के रडार पर हवाला कारोबारी

कुशीनगर के युवक से लूटकांड में पुलिस के रडार पर हवाला कारोबारी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: कुशीनगर के युवक से नौतनवा कस्बे में लूट की घटना के बाद पुलिस की जांच रडार पर कई हवाला कारोबारी आ गए हैं। बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध युवक से पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने केवल पांच लाख रुपया ही नहीं लूटा था, कुशीनगर के युवक के पास 19 लाख रुपया था, जिसे बदमाश उठा ले गए। पूछताछ में पीड़ित 19 लाख रुपया होने की बात कबूला, लेकिन तहरीर केवल पांच लाख रुपया लूट का ही दिया।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

नौतनवा में कुशीनगर के युवक से लूटकांड की घटना में पुलिस की जांच गोरखपुर से नेपाल बार्डर तक फैली हुई है। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर एएसपी आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस की पांच टीम सुराग ढूंढने में जुटी है। इसमें एसओजी, स्वाट, सर्विलांस, नौतनवा थाना के अलावा एक और पुलिस टीम शामिल है। सभी टीम आपस में समन्वय बनाकर अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

गोरखपुर से ही बस के पीछे लगे थे कार सवार बदमाश

कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भड़सर खास गांव निवासी अजय यादव के मुताबिक वह गोरखपुर से रुपया बैग में लेकर बस से मंगलवार की सुबह सात बजे ही नौतनवा पहुंच गया। उसी दौरान कार सवार बदमाश उसके पास आए। उन्हें देख यह आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों को पहले से ही पता था कि अजय पैसा लेकर नौतनवा जाने वाला है। वहां सूरज नाम के एक व्यक्ति को नगदी पैसा देने वाला था। ऐसे में इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि बदमाश अजय का पीछा करते हुए गोरखपुर से ही आ रहे थे। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अजय के पास लाखों रुपया होने की सूचना कहां से लीक हुई? इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं?

गोली मार बदमाशों ने लूटा था 68 लाख, दो लाख की दी गई थी तहरीर

पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा

हवाला कारोबार में पिछले साल दो अलग-अलग घटनाओं में 1 करोड़ 24 लाख रुपया पुलिस ने बरामद की थी। अप्रैल 2023 में कोल्हुई पुलिस के तत्कालीन थानाध्यक्ष व मौजूदा एसओजी प्रभारी महेन्द्र यादव ने काल्हुई तिराहा पर एक कार में रुपयों से भरा बैग बरामद किया था। बैग के अंदर 68 लाख रुपये थे। इस मामले में कार चालक को पकड़ा गया था। जांच-पड़ताल के लिए आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी। दूसरी घटना अक्तूबर 2023 में बृजमनगंज क्षेत्र में हुई थी। गोरखपुर के शास्त्रीनगर निवासी अभिमन्यु यादव अपने साथ रामआशीष साहनी को लेकर 10 अक्तूबर की सुबह गोरखपुर से बृजमनगंज की तरफ जा रहा था। फरेंदा-बृजमनगंज मार्ग पर जंगल में पीछे से बाइक दो सवार बदमाशों ने फायरिंग कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। फायरिंग में अभिमन्यु की जांघ में गोली लगी थी। हवाला के रकम को छुपाने के लिए उसने केवल दो लाख रुपये के बारे में ही सूचना दी थी। इस मामले में खुलासा पुलिस टीम 56 लाख की रकम बरामद की थी। पुलिस जांच के दौरान से ही इस प्रकरण को हवाला से जोड़कर देख रही थी। मोटी रकम की बरामदगी ने पुलिस को शक को यकीन में बदल दिया है। अब नौतनवा में 19 लाख की लूट में महज पांच लाख रुपया की सूचना पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

एसपी सोमेन्द्र मीणा ने बताया नौतनवा लूटकांड में पुलिस की पांच टीम जांच कर रही है। एडिशनल एसपी पूरे मामले का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...