HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Health Care: इन लोगों को भूल कर भी नहीं पीना चाहिए ‘गन्ने का रस’, हो सकता है घातक

Health Care: इन लोगों को भूल कर भी नहीं पीना चाहिए ‘गन्ने का रस’, हो सकता है घातक

मीठा पुदीना, नीबूं और नमक मिला मीठा, खट्ठा और नमकीन स्वाद लिए गन्ने का जूस गर्मी की शान होती है। नरियल पानी के बाद गन्ना का जूस ही है जिसे गर्मियों में सबसे अधिक पिया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पुदीना, नीबू और नमक मिला मीठा, खट्ठा और नमकीन स्वाद लिए गन्ने का जूस (sugarcane juice) गर्मी की शान होती है। नरियल पानी के बाद गन्ना का जूस ही है जिसे गर्मियों में सबसे अधिक पिया जाता है।

पढ़ें :- होली की मस्ती में इतना भी न खो जाएं की भूल जाएं सेहत, कम ही करें गुझिया पापड़ का सेवन, हो सकती हैं ये दिक्कतें

पीते ही मानो गले से लेकर अंदर तक शीतलता प्रदान करता है। शायद की कोई होगा जिसे गन्ने का जूस (sugarcane juice) पसंद न हो। पर क्या आपको पता है कुछ लोगों को ये नुकसान भी पहुंचा सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते है किसे गन्ने का जूस नहीं पीना चाहिए।

sugarcane juice

जिसे हाई ब्लड शुगर की समस्या हो जाती है तो ऐसे में वे गन्ने का रस न पिएं। वरना इससे ब्लड शुगर का लेवल बढ़ सकता है। ऐसे में ये लोग गन्ने का जूस (sugarcane juice) पीने से बचें।

यदि आपका वजन अधिक है और अपना वजन घटा रहे हैं तो ऐसे में आप गन्ने का रस (sugarcane juice)  न पीएं। चूंकि इसके अंदर कैलोरी भरपूर मात्रा में मौजूद होती है। ऐसे में इसके सेवन से आपका वजन बढ़ सकता है।

पढ़ें :- खून की कमी और एलर्जी से जूझ रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, एक इंटरव्यू में बताई सेहत से जुड़ी ये बातें

sugarcane juice

फूड पॉइजनिंग की समस्या होने पर या पेट से जुड़ी समस्या होने पर भी व्यक्ति को गन्ने के रस का सेवन करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि गन्ने का रस (sugarcane juice)  बनाते वक्त हाइजीन का खास ख्याल रखना जरूरी है। वरना व्यक्ति को पेट की समस्या ट्रिगर कर सकती है।

गन्ने के रस से व्यक्ति को सर्दी और जुकाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि गन्ने के रस (sugarcane juice)  की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में आपको पहले से सर्दी जुकाम की समस्या है तो आप गन्ने के रस का सेवन सोच समझकर करें। साइनस समस्या के दौरान भी व्यक्ति को गन्ने का रस सोच समझ कर करना चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...