1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, कोरबा समेत कई जिलों पर भारी बारिश का अलर्ट, आज और कल होगी गरज – चमक के साथ झमाझम बरसात

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, कोरबा समेत कई जिलों पर भारी बारिश का अलर्ट, आज और कल होगी गरज – चमक के साथ झमाझम बरसात

छत्तीसगढ़ में वर्षा कल तेज बारिश के आसार। वैसे कम दबाब के कारण रविवार को प्रदेश में हल्की बारिश के साथ कहीं कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। रायपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27°C और 24°C के आसपास रहने की संभावना है।

By Sudha 
Updated Date

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वर्षा कल तेज बारिश के आसार। वैसे कम दबाब के कारण रविवार को प्रदेश में हल्की बारिश के साथ कहीं – कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। रायपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27°C और 24°C के आसपास रहने की संभावना है।रविवार सोमवार को दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिलों में बारिश बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के बलरामपुर, कांकेर, बीजापुर तथा जशपुर जिलों में एक- दो स्थानों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 572.5 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 916.6 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 297.3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 542.6 मि.मी., बलौदाबाजार में 530.1 मि.मी., गरियाबंद में 438.6 मि.मी., महासमुंद में 490.3 मि.मी. और धमतरी में 452.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।  बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 632.3 मि.मी., मुंगेली में 632.4 मि.मी., रायगढ़ में 742.4 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 825.8 मि.मी., कोरबा में 652.4 मि.मी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 599.8 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 545.4 मि.मी., सक्ती में 698.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...