1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ सहित यूपी भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी, स्कूलों में छुट्टी के आदेश

लखनऊ सहित यूपी भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी, स्कूलों में छुट्टी के आदेश

उत्तर प्रदेश इन दिनों लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है जिसके चलते कई जिलों में बढ़ के हालात हो गये हैं। बरसात को देखते हुए 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी के आदेश दे दिये गयें हैं।

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश इन दिनों लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है जिसके चलते कई जिलों में बढ़ के हालात हो गये हैं। बरसात को देखते हुए 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी के आदेश दे दिये गयें हैं। सबसे से ज्यादा यूपी के अमरोहा,बिजनौर, संभल और रामपुरव मुरादाबाद में दो दिनों से भारी बरसात हो रहीं है। जिससे लोगों का बाहर निकलना दूभर है। यूपी के राजधानी लखनऊ में भी लगातार चार दिन से बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से तो रहात मिली पर लोग सड़कों में जमे किचड़ से परेशान हैं। बारिश के कारण जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया है।

पढ़ें :- जहरीला कफ सिरप कांड : STF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

बतादें कि सोमवार को सारा दिन कभी तेज तो कभी भारी बारिश होती रहीं। रात में कुछ देर के लिये निकला इसके के बाद फिर से पानी झिमझिमाता रहा। वहीं मंगलवार को सुबह से ही तेज बरसात हो रही है, दोपहर में लगभग 1 बजे बारिश शहर के कुछ हिस्सों में थमी वहीं कुछ हिस्सों में अभी भी जारी है। बताते चले यूपी में शनिवार के दिन से रुक—रुक कर बरसात हो रही है। वहीं ये बरसात रविवार से लगतार आज तक जारी है।  मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ सहित पूरे यूपी में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...