1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, गरज—चमक के साथ होगी बरसात, प्रदेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालात

यूपी में लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, गरज—चमक के साथ होगी बरसात, प्रदेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालात

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बरसात हो रही है यहां ​की राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त—व्यास्त हो गया है। लोगों को बरसात के चलते बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। बतादें कि आज सुबह लखनऊ में बादलों की आवाजही लगी थी वहीं अलग—अलग हिस्सों में बारिश भी हो रही थी ।

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बरसात हो रही है यहां ​की राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त—व्यास्त हो गया है। लोगों को बरसात के चलते बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। बतादें कि आज सुबह लखनऊ में बादलों की आवाजही लगी थी वहीं अलग—अलग हिस्सों में बारिश भी हो रही थी । लगभग दोपहर 3 बजे तक तेज बारिश होना शुरू होगई जो शाम 4 बजे तक चलती रहीं वहीं लखनऊ के आस—पास के जिलों जैसे बराबंकी अमेठी, अयोध्या, उन्नाव समेत कई जिलों में गरज के साथ तेज बारिश होती रही।

पढ़ें :- नीतीश कुमार ही होंगे नई सरकार में मुख्यमंत्री, बस औपचारिक एलान बाकी : दिलीप जायसवाल

मौसम विभाग ने बताया कि रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी में तीन घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बिजली चमकने व अचानक तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी कर दिया गया है । प्रदेश में इन दिनो सबसे ज्यादा प्रयागराज में बारिश हो रही है ​प्रयागराज में बाढ़ के हालात हो गये हैं। इसी तरह प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उत्नाव, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कानपुर नगर, झाँसी, इटावा, आगरा, फ़िरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हाथरस, मथुरा, कासगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर और गोरखपुर में हल्की बारिश हो रही है। सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, राय बरेली, गरज—चमक व आंधी के साथ बारिश होने के अनुमान लगाये गये हैं। वहीं प्रदेश के कुछ ​हिस्सों में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं। बारिश के कारण प्रदेश भर में जनजीवन अस्त—व्यस्त हो रहा है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है तो कई लोगों के घर डूब गये हैं। सबसे ज्यादा मिर्जापुर, प्रयाग राज व सीतापुर बरसात से प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में नदियों में उफान होने से बाढ़ के हालात बन गये हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...