1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी, 28 से 31 जुलाई तक होती रहेगी बरसात

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी, 28 से 31 जुलाई तक होती रहेगी बरसात

राजस्थान में आज शनिवार को कुछ भागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि बरसात की बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। आगामी दिनों में दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी भागों में भारी से अति भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है।

By Sudha 
Updated Date

जयपुर। राजस्थान में आज शनिवार को कुछ भागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि बरसात की बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। आगामी दिनों में दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी भागों में भारी से अति भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है। खास करके पूर्वी राजस्थान में भारी से अतिभारी व कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश का अनुमान है। बताते चले कि मौसम विभाग ने शनिवार को इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।बीकानेर, चूरू, सीकर, अजमेर, पाली, जिले और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गरज—चमक के साथ हल्की से मध्यम और भारी बारिश होने की संभावना है।

पढ़ें :- ISRO को PSLV-C62 मिशन में लगा बड़ा झटका, ऑर्बिट से पहले ही अंतरिक्ष में गायब हो गया 'EOS-N1 अन्वेषा'

वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, नागौर, जोधपुर जयपुर, टॉक, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, आसपास के क्षेत्रों मे अलग अलग स्थानों है। भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है।पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...