Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह दुर्घटना सुबह नौ बजे गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हुई। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह दुर्घटना सुबह नौ बजे गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हुई। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने उत्तरकाशी जिले में हेलिकॉप्टर क्रैश की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशासन और राहत दल हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं। हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी थी।
उत्तराखंड के सीएम धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।’
उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं…
पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 8, 2025