HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Hemkund Sahib: इस दिन बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, गेंदे के फूलों से सजाया जाएगा

Hemkund Sahib: इस दिन बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, गेंदे के फूलों से सजाया जाएगा

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट बुधवार (11 अक्टूबर) को बंद होंगे। कपाट बद होने की सभी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hemkund Sahib : उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब (Holy pilgrimage site Hemkund Sahib) के कपाट बुधवार (11 अक्टूबर) को बंद होंगे। कपाट बद होने की सभी तैयारियां शुरू हो गई हैं। कपाट बंद होने के लिए बड़ी संख्या में पंजाब, चंडीगड़, दिल्ली, हरियाणा से तीर्थयात्री गोविंदघाट (Pilgrim Govindghat) और घांघरिया पहुंचने लगे हैं। हेमकुंड साहिब प्रंबधक ट्रस्ट (Hemkund Sahib Management Trust) के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा भी गोविंदघाट (Govindghat) पहुंच गए हैं। वह मंगलवार को हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होंगे। इस वर्ष हेमकुंड साहिब के दर्शनों को 175000 तीर्थयात्री पहुंचे हैं।

पढ़ें :- Amazing Owl Facts : उल्लू को कहीं सौभाग्य माना जाता है तो कहीं अशुभ , ऐसे देता है सफलता का संकेत

पवित्र तीर्थ  हेमकुंंड साहिब के कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी। सुखमणि पाठ (Sukhmani Path) के बाद सवा ग्यारह बजे सबद कीर्तन (Sabad Kirtan) होगा। करीब सवा घंटे बाद इस साल की अंतिम अरदास (Last Prayers) पढ़ी जाएगी। अपराह्न एक बजे गुरुग्रंथ साहिब का हुक्मनामा लिया जाएगा।

इसके बाद पंच प्यारों की अगुवाई में पवित्र गुरुग्रंथ साहिब (Holy Guru Granth Sahib) को दरवार साहिब से सतखंड (Satakhand) में लाया जाएगा। अपराह्न ठीक डेढ़ बजे शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इस मौके पर गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह भी मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...