1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero 440cc New Bike: जल्द लॉन्च होगी हीरो की 400सीसी वाली बाइक, सामने आयी कई डिटेल्स

Hero 440cc New Bike: जल्द लॉन्च होगी हीरो की 400सीसी वाली बाइक, सामने आयी कई डिटेल्स

Hero 440cc New Bike: भारत की दिग्गज टू व्हीलर वाहन निर्माता हीरो की आगामी 400सीसी बाइक की लॉन्च को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स दावा किया जा रहा है कि हीरो इन दिनों हार्ले डेविडसन X440 आधारित एक अन्य बाइक पर काम कर रही है। कंपनी अपने दोपहिया सेगमेंट में वृद्धि के तहत Hero Maverick 440 पर काम कर रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Hero 440cc New Bike: भारत की दिग्गज टू व्हीलर वाहन निर्माता हीरो की आगामी 400सीसी बाइक की लॉन्च को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स दावा किया जा रहा है कि हीरो इन दिनों हार्ले डेविडसन X440 आधारित एक अन्य बाइक पर काम कर रही है। कंपनी अपने दोपहिया सेगमेंट में वृद्धि के तहत Hero Maverick 440 पर काम कर रही है।

पढ़ें :- मारुति सुजुकी विक्टोरिस ने I COTY 2026 का खिताब जीता , टीवीएस अपाचे आरटीएक्स ने IMOTY का खिताब जीता

रिपोर्ट्स की माने तो Hero Maverick 440 हीरो और हार्ले की साझेदारी से तैयार की हार्ले डेविडसन X440 वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की जा रही है। इस बाइक को फरवरी महीने में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 2 लाख रुपये एक्सशोरूम होने की संभावना है। फिलहाल आगामी बाइक की लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

इस आगामी बाइक में 440cc की क्षमता वाला इंजन दिये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है, जो 27 बीएचपी की शक्ति और 38 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने का सामर्थ्य रखेगा। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें यूएसडी फॉर्क्स को परिवर्तित किए जाने की संभावना है और इनकी जगह पर कन्वेंशनल टेलीस्कॉपिक युनिट्य दी जा सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...