1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero Xtreme 125 R bike launched :   हीरो वर्ल्ड ने एक्सट्रीम 125 आर बाइक लॉन्च की, जानें शुरुआती कीमत

Hero Xtreme 125 R bike launched :   हीरो वर्ल्ड ने एक्सट्रीम 125 आर बाइक लॉन्च की, जानें शुरुआती कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने 23 जनवरी को भारत में नई Xtreme 125R को 95,000 रुपये (IBS वेरिएंट के लिए, एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hero Xtreme 125 R bike launched : हीरो मोटोकॉर्प ने 23 जनवरी को भारत में नई Xtreme 125R को 95,000 रुपये (IBS वेरिएंट के लिए, एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। एबीएस वन की कीमत 99,500 रुपये है। कंपनी ने कहा कि एक्सट्रीम 125 आर तीन रंगों – कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टोर्म रेड और स्टैलियन ब्लैक में उपलब्ध होगी। यह बाइक TVS रेडर 125 और होंडा SP 125 को टक्कर देगी।

पढ़ें :- Harley-Davidson X440T : हार्ले-डेविडसन X440T इस दिन होगी लांच, जानें खासियत और कीमत

नई बाइक में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है। यह 11.5 bhp और 10.5Nm का उत्पादन कर सकता है और पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

हीरो एक्सट्रीम 125R के फ्रंट में 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं। इसके रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक है। जहां फ्रंट ब्रेक डिस्क वाले होते हैं, वहीं पीछे वाले ब्रेक में ड्रम या डिस्क का विकल्प होता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...