पाकिस्तान चुनाव में धांधली पर अधिकारी के खुलासे से सियासी संकट और गहराया गया है। पाकिस्तान चुनाव में कमिश्नर की ओर से धांधली की बात को स्वीकार करने और उसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए इस्तीफा देने के बाद सियासत में खलबली मच गई है।
Pakistan Election : पाकिस्तान चुनाव में धांधली पर अधिकारी के खुलासे से सियासी संकट और गहराया गया है। पाकिस्तान चुनाव में कमिश्नर की ओर से धांधली की बात को स्वीकार करने और उसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए इस्तीफा देने के बाद सियासत में खलबली मच गई है। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (Election Commission of Pakistan) ने एक शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी की ओर से लगाए गए उन आरोपों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है जिनमें कहा गया था कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के साथ रावलपिंडी में चुनाव में न्यायपालिका और निर्वाचन आयोग की शह पर धांधली की गई। रावलपिंडी के पूर्व कमिश्नर लियाकत अली चट्ठा ने शनिवार को आरोप लगाया कि शहर में जो उम्मीदवार चुनाव हार रहे थे, उन्हें जिताया गया। उन्होंने दावा किया कि रावलपिंडी में 13 उम्मीदवारों को जबरदस्ती विजेता घोषित किया गया।
यह कहकर कमिश्नर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पीटीआई के कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर विरोध में उतर आए हैं। इमरान खान की ओर से शुरू से ही चुनाव में धांधली के आरोप लगाए जाते रहे हैं।
खबरों के अनुसार, उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब खान की पाकिस्तान तहरीक.ए.इंसाफ पार्टी ने आठ फरवरी को हुए आम चुनाव में धांधली और पार्टी को मिले जनादेश को छीने जाने के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।