HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Home Care: बार बार पर्दों को धुलने से आजादी, बिना धुले ही साफ और चमकते रहें कमरों के पर्दो इसके लिए बस करना होगा ये छोटा सा काम

Home Care: बार बार पर्दों को धुलने से आजादी, बिना धुले ही साफ और चमकते रहें कमरों के पर्दो इसके लिए बस करना होगा ये छोटा सा काम

ट्रिक बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलों करके आप बिना पर्दों को हटाये और धुले ही एकदम नए जैसा चमकता हुआ कर सकती है। अगर पर्दों पर सिर्फ धूल दिख रही है तो इन्हें साफ करने के लिए डस्टिंग कर सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

घर में लगे पर्दे घर और कमरों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है। ऐसे में सभी बड़ी टेंशन होती है इनकी देख रेख और साफ सफाई। क्योंकि पूरे घर के पर्दों को हटाना उन्हें धुलना है साफ सफाई करना बहुत थका देने वाला हो सकता है।

पढ़ें :- इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज एसके यादव ने मुसलमानों को बताया ‘कठमुल्ला’, भड़के ओवैसी ने पूछा- अल्पसंख्यकों को कैसे मिलेगा न्याय?

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी

ट्रिक बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलों करके आप बिना पर्दों को हटाये और धुले ही एकदम नए जैसा चमकता हुआ कर सकती है। अगर पर्दों पर सिर्फ धूल दिख रही है तो इन्हें साफ करने के लिए डस्टिंग कर सकते है।

इसके लिए मुलामय ब्रश का यूज कर सकती है। ऊपर से नीचे की ओर ब्रश को अच्छी तरह से घूमाते हुए पर्दे के कोने कोने में जमी धूल को झाड़कर साफ कर लें। सोफा और रग की सफाई के लिए आमतौर पर वैक्यूम क्लीनर का यूज किया जाता है।

इसका यूज आप पर्दों की सफाई करने के लिए भी कर सकती है। वैक्यूम क्लीनर से पर्दे हाथों से साफ करने से अधिक साफ नजर आते है। स्टूल या टेबल पर चढ़कर पर्दों को बिना उतारे झाड़ें।

पढ़ें :- Parliament Winter Session 2024 : 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर इसी सत्र में बिल ला सकती है केंद्र सरकार

अगर पर्दों पर चिकने दाग पड़ गए है तो इन्हें हटाने के लिए इन्हे धुलने की जरुरत पड़ेगी। इसे आप स्टीमिंग से भी साफ कर सकती है। इसके लिए आपको स्टीम क्लीनर का जरुरत होगी।

इसे परदे से कुछ दूरी पर ऊपर नीचे घुमाते हुए सफाई कर सकते है फिर रुम में पंखा चालू करके इसे अच्छी तरह से सूखने दें। इस पूरी प्रक्रिया से आपका परदा बिना धुले ही नए जैसे चमकने लगेगा।

पर्दों के साथ साथ खिड़कियों और दरवाजों पर लगे कचरे के कारण गंदे होते है। दरवाजे और खिड़कियां गंदे होने के कारण पर्दे जल्दी गंदे हो जाते है। इसलिए इनकी साफ सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...