HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Homemade Hair Pack for Blackening Hair: बाल काले करने के लिए घर में बनाएं ये हेयर पैक, न केमिकल और न कोई साइड इफेक्ट

Homemade Hair Pack for Blackening Hair: बाल काले करने के लिए घर में बनाएं ये हेयर पैक, न केमिकल और न कोई साइड इफेक्ट

ऐसे में आप घर में बने हेयर कलर का इस्तेमाल कर सकती है। इसका को साइड इफेक्ट भी नहीं है। घर में ही हेयर कलर बनाने के लिए आपको कीचन में मौजूद कुछ चीजों की जरुरत होगी। वो चीजें है कलौंजी, करी पत्ता और नारियल तेल।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Homemade Hair Pack for Blackening Hair: आजकल बालों का सफेद होना बेहद आम समस्या है। कम उम्र में ही छोटे छोटे बच्चों को सफेद बालों की दिक्कत रहती है। असमय बालों का सफेद होने का मुख्य कारण बच्चों में पढ़ाई लिखाई का तनाव या खराब जीवन शैली हो सकता है। ऐसे में कम उम्र में केमिकल युक्त कलर का इस्तेमाल करना बालों को और नुकसान पहुंचा सकता है।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

ऐसे में आप घर में बने हेयर कलर का इस्तेमाल कर सकती है। इसका को साइड इफेक्ट भी नहीं है। घर में ही हेयर कलर बनाने के लिए आपको कीचन में मौजूद कुछ चीजों की जरुरत होगी। वो चीजें है कलौंजी, करी पत्ता और नारियल तेल।

Homemade Hair Pack for Blackening Hair

Image Source Google

घर में हेयर कलर बनाने के लिए एक चम्मच कलौंजी एक चम्मच करी पत्ता, एक चम्मच केस्टर ऑयल और एक चम्मच नारियल का तेल ले लें। किसी लोहे के बर्तन में कलौंजी को हल्का भून लें। साथ में करी पत्ता भी भूनें। जिससे करी पत्ते का मॉइश्चर निकल जाए।

अब इन दोनो को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। किसी बर्तन में निकालें और केस्टक ऑयल और नारियल का तेल मिक्स कर हेयर पैक बना लें। इस पैक को अपने बालों में लगाकर दो से तीन घंटे रखने के बाद साफ पानी से बालों को धो लें। लगातार कई बार इस हेयर कलर लगाने से आपके बाल काले हो जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...