HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में शहीद पथ पर भीषण हादसा, स्कूली वैन और थार में हुई टक्कर , 12 बच्चों में दो की हालत गंभीर

लखनऊ में शहीद पथ पर भीषण हादसा, स्कूली वैन और थार में हुई टक्कर , 12 बच्चों में दो की हालत गंभीर

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को ईको कार और थार में टक्कर हुई है। ईको कार में सीएमएस स्कूल (CMS School) के 12 बच्चे सवार थे। जिनमें से 6 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से 2 का मेदान्ता में तथा 4 का डॉ. राम मनोहर  लोहिया में इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को ईको कार और थार में टक्कर हुई है। ईको कार में सीएमएस स्कूल (CMS School) के 12 बच्चे सवार थे। जिनमें से 6 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से 2 का मेदान्ता में तथा 4 का डॉ. राम मनोहर  लोहिया में इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

पढ़ें :- ODOP ने यूपी को नई पहचान दी, दंगाई खत्म होने से प्रदेश में खुशहाली और सुरक्षा का माहौल बना : सीएम योगी

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हुआ है। पुलिस के मुताबिक, सीएमएस स्कूल (CMS School) की वैन शुक्रवार सुबह खुर्दही बाजार इलाके से करीब दस बच्चे लेकर स्कूल जा रही थी। तभी वैन का टायर फट गया और वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसी बीच पीछे से आ रही थार भी बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ही कुछ दूरी पर स्थित लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने आराध्या व माही मौर्या की हालत नाजुक देख रेफर कर दिया, जिसके बाद दोनों छात्राओं को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि हादसे में घायल अन्य छात्र-छात्राओं नंदिनी (9), अर्थ कनौजिया (6) सार्थक शुक्ला व आशुतोष गुप्ता (15) का इलाज चल रहा है। आशुतोष गुप्ता उम्र 15 साल सोल्डर फैक्चर हुआ है। जिन्हे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से वैन और थार को रोड से हटवाकर आवागमन चालू करा दिया है।

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया

सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

पढ़ें :- कमाई व पेंशन का 30 प्रतिशत महात्माओं, पत्रकारों व पीड़ितों को श्री अयोध्या जी सेवा न्यास के माध्यम से करूंगा समर्पित : डॉ. मुरलीधर सिंह

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...