1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं? बंगाल हिंसा पर सीएम योगी ने साधा निशाना

लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं? बंगाल हिंसा पर सीएम योगी ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई में पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बंगाल में हुए हिंसा को लेकर कहा कि लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। बंगाल जल रहा है और वहां कि सीएम चुप हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

हरदोई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई में पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बंगाल में हुए हिंसा को लेकर कहा कि लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। बंगाल जल रहा है और वहां कि सीएम चुप हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: आज दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कहां लाइव देख पाएंगे मैच

उन्होंने दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे रखी है। दरअसल, वक्फ संशोधन बिल को लेकर पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई। इस दौरान उपद्रवियां ने तोड़फोड़ के साथ पुलिस की गाड़ियों को भी फूंक दिया। वहीं, अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, बंगाल जल रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को ‘शांतिदूत’ कहती हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं? लेकिन धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे रखी है। पिछले एक हफ्ते से पूरा मुर्शिदाबाद जल रहा है। लेकिन सरकार मौन है। ऐसी अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...