Pawan Singh News: बिहार में काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Bhojpuri Star Pawan Singh) के निर्दलीय नामांकन करना भाजपा के लिए सिरदर्द बन गया है। भाजपा ने पवन सिंह को नामांकन वापस लेने को लेकर चेतावनी भी जारी की थी, लेकिन उसका कोई भी पड़ता नहीं दिख रहा है। पवन सिंह ने भाजपा को दो टूक जवाब देते हुए कहा दिया है कि अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है।
Pawan Singh News: बिहार में काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Bhojpuri Star Pawan Singh) के निर्दलीय नामांकन करना भाजपा के लिए सिरदर्द बन गया है। भाजपा ने पवन सिंह को नामांकन वापस लेने को लेकर चेतावनी भी जारी की थी, लेकिन उसका कोई भी पड़ता नहीं दिख रहा है। पवन सिंह ने भाजपा को दो टूक जवाब देते हुए कहा दिया है कि अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है।
दरअसल, बिहार में एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) ने उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को काराकाट लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। लेकिन इस सीट से भाजपा नेता पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। पवन सिंह ने दो टूक कहा- ‘नामांकन वापस नहीं लूंगा, आगे बढ़ गए हैं, तो बढ़ गए हैं’। इससे पहले बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार (BJP Leader Prem Kumar) ने चेतावनी दी थी कि अगर पवन सिंह काराकाट से नामांकन वापस नहीं लेते हैं, तो पार्टी उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।
प्रेम कुमार की चेतावनी का जवाब देते हुए पवन सिंह (Pawan Singh) ने कहा कि कौन क्या बोल रहा है, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपना फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा कि यह हिन्दुस्तान है ,यहां हर किसी को अपने हिसाब से स्वतंत्र जीवन जीने का अधिकार है। मैं जिस रास्ते पर निकल पड़ा हूं, अब पीछे मुड़कर देखने का सवाल ही नहीं है, चाहे कोई कुछ कहे पवन सिंह काराकाट से ही चुनाव लड़ेंगे।’ हालांकि नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन भी भाजपा और एनडीए नेताओं को उम्मीद है कि पवन सिंह नामांकन वापस ले लेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा ने भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन पवन सिंह टिकट वापस लौटा दिया था। इसके बाद उन्होंने काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। काराकाट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं।