1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में तिरंगा गायब, VIDEO देख भारतीय फैंस का फूटा गुस्सा

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में तिरंगा गायब, VIDEO देख भारतीय फैंस का फूटा गुस्सा

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy ) को शुरु होने में अब बस दो दिन ही शेष हैं। वहीं दूसरी ओर इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले पाकिस्तान (Pakistan) से कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसके बाद से भारतीय फैंस अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पा रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy ) को शुरु होने में अब बस दो दिन ही शेष हैं। वहीं दूसरी ओर इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले पाकिस्तान (Pakistan) से कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसके बाद से भारतीय फैंस अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पा रहे हैं।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

1996 के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) की मेजबानी का मौका इस बार पाकिस्तान को दिया गया पर पाकिस्तान (Pakistan)  आए दिन कोई न कोई नया विवाद पैदा कर दे रहा है। कभी पाकिस्तानी फैन अपने खिलाड़ियों से अपील करते हैं कि कोहली को गले मत लगाना उसके बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) और कराची के नेशनल स्टेडियम (National Stadium in Karachi) से भारतीय तिरंगा गायब दिखा।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे सभी देशों के झंडे लहराते हुए दिख रहे हैं लेकिन वहां भारतीय झंडा मौजूद नहीं है। जिससे भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर काफी नाराज दिख रहे हैं। हालांकि, भारतीय झंडा स्टेडियम में ना होने की वजह नहीं पता चल सकी है लेकिन कईयों का मानना है कि शायद बीसीसीआई (BCCI) ने पाकिस्तान (Pakistan)  दौरे के लिए सहमती नहीं दी थी जिसके चलते पाकिस्तान ये शर्मनाक हरकत कर रहा है।

पाकिस्तान ने फिर दिखाई औकात

अगर पाकिस्तान इस वजह से भारतीय तिरंगे का अपनाम कर रहा है तो ये कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी औकात दिखा दी है। कराची स्टेडियम में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड के मैच होने वाले हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ही स्टेडियम का एक वीडियो सामने आया।

बीसीसीआई ने पाकिस्तान दौरे के लिए किया था मना

बीसीसीआई (BCCI)  ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से साफ इनकार कर दिया था। इसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंआईसीसी को टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में बदलने के लिए मजबूर कर दिया। बीसीसीआई(BCCI) , पीसीबी (PCB) और आईसीसी (ICC) सहित एक समझौता किया गया था, जिसके तहत पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) भी आने वाले सालों में भारत की मेजबानी में होने वाले ICC इवेंट्स के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...