ICC will take back the Champions Trophy tournament trophy: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। यह भारत की मिनी वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी ख़िताबी जीत है। हालांकि, जीत के बाद भारतीय टीम को टूर्नामेंट की ट्रॉफी वापस करनी पड़ेगी।
ICC will take back the Champions Trophy tournament trophy: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। यह भारत की मिनी वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी ख़िताबी जीत है। हालांकि, जीत के बाद भारतीय टीम को टूर्नामेंट की ट्रॉफी वापस करनी पड़ेगी।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी समेत सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स में जीत हासिल करने वाली टीम को टूर्नामेंट ओरिजिनल ट्रॉफी कुछ ही दिनों के लिए सौंपी जाती है। इस दौरान टीम के कप्तान और अन्य खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ फोटो शूट कराने का मौका मिलता है। वे कुछ समय तक इसे अपने पास भी रखते हैं, लेकिन बाद में टूर्नामेंट की ट्रॉफी वापस आईसीसी के पास चली जाती है। फिर अगले एडिशन को उसी ट्रॉफी का इस्तेमाल होता है। यानी एक ही ट्रॉफी विजेता टीमों के बीच घूमती रहती है।
हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट्स से पहले ओरिजनल ट्रॉफी की एक कॉपी बनायी जाती है, जिसे विजेता टीम अपने पास हमेशा के लिए रख सकती हैं। वहीं, भारतीय टीम ने अब तक कुल 7 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम द्वारा जीती गई सारी प्रमुख ट्रॉफी को मुंबई के वानखेड़ स्डेडियम स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर्स में रखा जाता है। यहां पर 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 1983 वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी समेत कई प्रमुख ट्रॉफी मौजूद है।