पराध/अपराधियों के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' नीति का परिणाम...विगत 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश...दंगामुक्त-अपराधमुक्त हुआ है। उत्तर प्रदेश विकास की एक नई ऊंचाई को प्राप्त कर रहा है। भारत की अग्रणी अर्थव्यवस्था के साथ-साथ भारत के 'ग्रोथ इंजन' के रूप में उत्तर प्रदेश ने अपनी एक पहचान बनाई है।
अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर के सर्वांगीण विकास के लिए आज ₹1,184 करोड़ की 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। साथ ही, ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 11,690 आश्रित परिवारों को ₹561.86 करोड़ की सहायता राशि का वितरण भी किया।
उन्होंने आगे कहा, हम अपने अन्नदाता किसानों के ऊपर कोई संकट नहीं आने देंगे। अगर कोई बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में खतरा पैदा करेगा तो कानून का डंडा उसको ऐसे चपेट में लेगा, जैसा उसने कभी सोचा भी नहीं होगा।
साथ ही आगे कहा, अपराध/अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का परिणाम…विगत 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश…दंगामुक्त-अपराधमुक्त हुआ है। उत्तर प्रदेश विकास की एक नई ऊंचाई को प्राप्त कर रहा है। भारत की अग्रणी अर्थव्यवस्था के साथ-साथ भारत के ‘ग्रोथ इंजन’ के रूप में उत्तर प्रदेश ने अपनी एक पहचान बनाई है।
अगर कोई बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में खतरा पैदा करेगा तो कानून का डंडा उसको ऐसे चपेट में लेगा, जैसा उसने कभी सोचा भी नहीं होगा… pic.twitter.com/MPa5bo1fVc
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 16, 2025
पढ़ें :- यूपी के 22 PCS अफसरों का हुआ प्रमोशन, बने IAS, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, योग्यता के आधार पर उत्तर प्रदेश के सभी नौजवानों का अधिकार नौकरी पर है और जब नौजवान नौकरी के लिए आवेदन करता है तो उसकी योग्यता के अनुसार उसको नौकरी मिलती है। ‘अकबरपुर बस स्टेशन’ का नाम तो ‘शिव बाबा धाम’ के नाम पर होना चाहिए…’श्रवण बाबा धाम’ को एक अच्छी ‘विरासत के विकास’ के साथ जोड़ने का काम करेंगे।