HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Nose bleeding in summer: गर्मियों में नाक से आने लगता है खून, तो इन घरेलू उपचार से मिलेगी आराम

Nose bleeding in summer: गर्मियों में नाक से आने लगता है खून, तो इन घरेलू उपचार से मिलेगी आराम

कई लोगो को गर्मी के मौसम में नाक से खून आने की समस्या होने लगती है। नाक से खून आने को नकसीर कहते है। इसके पीछे अधिक गर्म चीजों का सेवन वजह हो सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Nose bleeding in summer:  कई लोगो को गर्मी के मौसम में नाक से खून आने की समस्या होने लगती है। नाक से खून आने को नकसीर कहते है। इसके पीछे अधिक गर्म चीजों का सेवन वजह हो सकती है। इसके अलावा जो लोग तेज मिर्च मसाला खाने , नाक पर चोट लगने या जुकाम बने रहने की वजह से भी हो सकता है।

पढ़ें :- होली की मस्ती में इतना भी न खो जाएं की भूल जाएं सेहत, कम ही करें गुझिया पापड़ का सेवन, हो सकती हैं ये दिक्कतें

नाक के अंदर मौजूद सतह की खून की वाहिनियां फटने के कारण नकसीर की दिक्कत होती है। वैसे ये बेहद आम समस्या है। लेकिन अगर यह समस्या लगातार बनी रहती है तो सेहत पर बुरा असर डाल सकती है।नाक से खून निकलने से पहले ही शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते है जो नकसीर फूटने का संकेत देते है।

अगर आप ठंडे पानी को सिर पर धार बनाकर डालेंगे तो नाक से खून बहना बंद हो सकता है।

नकसीर आने पर नाक से सांस ना लें, ऐसे में मुंह से सांस लेना बेहतर रहेगा।
प्याज को काटकर नाक के पास रखने और सूंघेने से नाक से खून आना बंद हो जाता है।
नाक से खून बहने पर सिर को आगे की ओर झुकाना चाहिए।
सुहागे को पानी में घोलकर नथुनों पर लगाने से नकसीर बंद हो जाती है।
बेल के पत्तों का रस पानी में मिलाकर पीने से फायदा हो सकता है। ग
गर्मियों के मौसम में सेब के मुरब्बे में इलायची डालकर खाने में नकसीर बंद हो जाती है।
बेल के पत्तों को पानी में पकाकर उसमें मिश्री या बताशा मिलाकर पीने से नकसीर बंद हो जाती है।
ज्यादा तेज धूप में घूमने की वजह से नाक से खून बह रहा हो तो सिर पर ठंडा पानी डालने से नाक से खून बहना बंद हो जाता है। नकसीर आने पर कपड़े में बर्फ लपेटकर रोगी की नाक पर रखने से भी नकसीर रूक जाती है।

पढ़ें :- Benefits of papaya leaves: प्लेटलेट्स बढ़ाने के अलावा शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है यह पत्ता
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...