1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Stomach pain:अगर लगातार पेट के इस हिस्से में बना रहता है दर्द तो हो सकता है इन बीमारियों का संकेत

Stomach pain:अगर लगातार पेट के इस हिस्से में बना रहता है दर्द तो हो सकता है इन बीमारियों का संकेत

पेट में कभी कभार दर्द होना बेहद आम बात है, लेकिन अगर लगातार पेट में दर्द बना रहता है तो यह तमाम अपेंडिसाइटिस, कैंसर और आंत में सूजन जैसीबीमारियों की तरफ संकेत हो सकता है। इसके अलावा पेट दर्द के कई कारण हो सकते है जैसे पेट में किसी तरह का संक्रमण, खराब खाना या मासिक धर्म भी हो सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पेट में कभी कभार दर्द होना बेहद आम बात है, लेकिन अगर लगातार पेट में दर्द बना रहता है तो यह तमाम अपेंडिसाइटिस, कैंसर और आंत में सूजन जैसीबीमारियों की तरफ संकेत हो सकता है। इसके अलावा पेट दर्द के कई कारण हो सकते है जैसे पेट में किसी तरह का संक्रमण, खराब खाना या मासिक धर्म भी हो सकता है। अगर पेट में खाना ठीक से नहीं पच पाता है तो ये अपच की समस्या होती है।

पढ़ें :- Winter Immunity Boosting :सर्दियों में इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए शामिल करें डाइट में शामिल ये फूड, बीमारी से होगी सुरक्षा

अगर पेट के ऊपरी हिस्से में अक्सर दर्द होने लगता है। यह खाने की गलतियों की वजह से होता है। जल्दी-जल्दी खाना खाने का कारण सही नहीं होता है। गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज एसिड रिफ्लक्स है। जिसके कारण एसोफैगल लाइनिंग परेशान करती है।

जीईआरडी में आप पेट से छाती में ऊपर जाते हुए गैस के कारण भारीपन और दर्द होने लगता है। इसके कारण पेट के ऊपरी हिस्सों दर्द होने लगता है। पित्ताशय में छोटे-छोटे पत्थर पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में अचानक तेज दर्द पैदा कर सकते हैं। पित्ताशय के कारण भी पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने लगता है। जिसके कारण पित्ताशय सिकुड़ने लगता है।

लिवर में पित्ताशय जमा होने लगता है। जब आप खाते हैं, तो पित्ताशय की थैली सिकुड़ जाती है और पित्त को छोटी आंत (डुओडेनम) में खाली कर देती है। जब ये पित्त ज्यादा बनने लगता है और पथरी का रूप ले लेता है, तो पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है। जब पेट का कुछ हिस्सा डायाफ्राम के माध्यम से ऊपर की ओर धकेलता है, तो सीने में जलन जैसे लक्षण उत्पन्न होते हैं। और उसके बाद दर्द होने लगता है।

पढ़ें :- Metal Cooking Utensils : इस धातु के बर्तन में बना खाना होता है औषधि समान? डे-टू-डे कुकिंग में पोषक तत्व  प्रभावी रूप में मिलते हैं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...