1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Relationship Tips: भाभी के साथ हमेशा रहती है खटपट या तनातनी तो फॉलो करें ये टिप्स, बेहतर होंगे ननद भाभी के रिश्ते

Relationship Tips: भाभी के साथ हमेशा रहती है खटपट या तनातनी तो फॉलो करें ये टिप्स, बेहतर होंगे ननद भाभी के रिश्ते

अपनी भाभी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। वैसा व्यवहार करें जैसे आप अपनी फ्रेंड्स के साथ करती है। इससे भाभी के मन में ननद के लिए अच्छी बातें ही आएंगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नंद और भाभी का रिश्ता ही ऐसा है कि जरा बहुत खटास रह ही जाती है। अगर आप भी उन ननद में से है जिनका अपनी भाभी के साथ रिश्ते में तनातनी बनी रहती है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने रिश्ते को बेहतर बना सकती है।

पढ़ें :- Relationship tips: पार्टनर नहीं देता जरा भी ध्यान तो, अटेंशन पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अपनी भाभी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। वैसा व्यवहार करें जैसे आप अपनी फ्रेंड्स के साथ करती है। इससे भाभी के मन में ननद के लिए अच्छी बातें ही आएंगी।

आप अपनी भाभी के साथ शॉपिंग, मूवी, लंच या फिर डीनर पर जा सकती है। साथ में समय बीताएंगी तो एक दुसरे की आदतों और व्यवहार के बारे में जान पाएंगी। इससे आप दोनो के बीच रिश्ते बेहतर होंगे।

अगर आपको भाभी कोई ड्रेस या फिर भाभी की कोई चीज अच्छी लगे तो एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट दें। छोटी छोटी तारीफें हर किसी को पसंद आती है। वो खुद को खास फील कराती है। जब कभी भाभी को मदद की जरुरत हो तो उनकी मदद करें। उनसे अपनी बातें शेयर करें। उनकी हेल्प करें या फिर अगर आपको मदद की जरुरत है तो मदद मांगे। इससे दोनो के बीच की दूरियां कम होंगी और रिश्ते बेहतर होंगे।

पढ़ें :- Relationship Tips: इन छोटी-छोटी चीजों को फॉलो करके आप अपनी शादीशुदा जीवन को बना सकती हैं खुशहाल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...