1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Health Care : ब्‍लड प्रेशर के मरीज हैं तो स‍िर्फ नमक ही नहीं, इन 6 चीजों का करें परहेज , द‍िल के ल‍िए है खतरा

Health Care : ब्‍लड प्रेशर के मरीज हैं तो स‍िर्फ नमक ही नहीं, इन 6 चीजों का करें परहेज , द‍िल के ल‍िए है खतरा

आज कल खान पान न ठीक होने के कारण कई लोग बीमारी के शिकार हो जाते हैं । ऐसे में ज्यादातर लोगो हाइ ब्लड प्रैशर का शिकार हो जाते हैं। लेकिन इसे लोग छोटी चीज़ समझकर इग्नोर करते  हैं। लेकिन  क्या आप जानते हैं की ये बीमारी  धीरे-धीरे गंभीर रूप भी ले सकती है। जब ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं रहता तो दिल, किडनी और दिमाग पर सीधा असर पड़ता है। ज्‍यादातर लोग मानते हैं कि ब्‍लड प्रेशर को काबू में रखने के लिए केवल नमक ही कम खाना चाह‍िए।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

आज कल खान पान न ठीक होने के कारण कई लोग बीमारी के शिकार हो जाते हैं । ऐसे में ज्यादातर लोगो हाइ ब्लड प्रैशर का शिकार हो जाते हैं। लेकिन इसे लोग छोटी चीज़ समझकर इग्नोर करते  हैं। लेकिन  क्या आप जानते हैं की ये बीमारी  धीरे-धीरे गंभीर रूप भी ले सकती है। जब ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं रहता तो दिल, किडनी और दिमाग पर सीधा असर पड़ता है। ज्‍यादातर लोग मानते हैं कि ब्‍लड प्रेशर को काबू में रखने के लिए केवल नमक ही कम खाना चाह‍िए।

पढ़ें :- कार से सड़क पर युवक कर रहे थे जानलेवा स्टंट, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने सिखाया सबक

लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है हाइ ब्लड प्रेसर के लिए केवल नमक का परहेज करके नहीं बचा जा सकता है बल्कि हमे और भी कुछ चीजों को बचना चाहिए।  ब्लड प्रैशर के मरीज को खान पान को लेकर बहुत सक्रिये रहने लायक है। आइए जानते हैं की वो कौन सी चीज़ हैं जो हमारे प्रॉबलम को बढ़ती हैं।

 

नमक के अलावा इन चीजों का करें परहेज

ब्‍लड प्रेशर के मरीजों को जंक फूड्स भी कम से कम खाना चाह‍िए। इसमें मौजूद ट्रांस फैट ब्‍लड प्रेशर का लेवल बढ़ा सकते हैं। बहुत ज्‍यादा खाने की इच्‍छा हो तो घर पर बनाकर महीने में एक बार खा सकते हैं।

पढ़ें :- Health Tips : कच्चा चावल खाने की आदत हो सकती है ये बीमारी ,यहाँ जाने डिटेल्स

1 – आपको हाई सोड‍ियम और प्र‍िजर्वेट‍िव्‍स वाली चीजों के सेवन से बचना चाहिए। जैसे प‍िज्‍जा, नूडल्‍स, च‍िप्‍स और कुरकुरे में इनकी मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है जाे बीपी को बढ़ा सकती है।

2 – रेड मीट  खाने वाले अब इसके लेकर सावधानी बरते। दरअसल, इसमें हाई सैचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है। ऐसे में आपके द‍िल के ल‍िए खतरा हो सकता है।

3 – ज्‍यादा मीठा खाने से भी ब्‍लड प्रेशर बढ़ सकता है। अगर आप बहुत ज्‍यादा मि‍ठाई, पैकेज्‍ड जूस और कोल्‍ड ड्रि‍ंक लेते हैं तो आपके ल‍िए खतरनाक हो सकता है।

4 – ज्‍यादा चाय या कॉफी  पीने से भी ब्‍लड प्रेशर हाई हो सकता है। दरअसल, इसमें कैफीन की मात्रा ज्‍यादा होती है जो ब्‍लड प्रेशर के मरीजों के ल‍िए जहर से कम नहीं है।

5 – अगर आपको स्‍मोक करने और शराब पीने की आदत है तो आपको संभल जाना चाह‍िए। बीपी के मरीजों को ताे इससे दूरी बनाकर ही रहना चाह‍िए।

पढ़ें :- सुपरस्टार राम चरण के फिल्म पैड्डी में मुख्य भूमिका में दिखेंग अभिनेता बोमन ईरानी, 27 मार्च को रामनवमी पर होगी रिलीज

नेचुरली बीपी कंट्रोल करने के तरीके

: वजन कंट्रोल करें

:  न‍ियमि‍त रूप से व्यायाम करें

:  हेल्‍दी डाइट लें

:  नमक और सोड‍ियम का सेवन कम करें

:  सात से आठ घंटे की अच्‍छी नींद लें

पढ़ें :- Aravalli Hills Row : अरावली केस में सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर लगाई रोक, खनन पर सरकार से मांगी स्पष्ट जानकारी

:  तनाव कम करें

:  कोलेस्ट्रॉल और ब्‍लड शुगर को कंट्रोल में रखें

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...