HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Aloo Kachalu Recipe: शाम को खाने का मन कर रहा है कुछ तीखा और चटपटा, तो ट्राई करें आलू कचालू चाट की रेसिपी

Aloo Kachalu Recipe: शाम को खाने का मन कर रहा है कुछ तीखा और चटपटा, तो ट्राई करें आलू कचालू चाट की रेसिपी

आलू कचालू चाट उत्तर भारत की एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड डिश है, जो उबले हुए आलू और मसालों के मिश्रण से बनाई जाती है। यह चटपटी और तीखी चाट खासतौर पर दिल्ली और उत्तर भारत में गर्मियों में शाम के स्नैक्स के तौर पर खाया जा सकता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आलू कचालू चाट उत्तर भारत की एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड डिश है, जो उबले हुए आलू और मसालों के मिश्रण से बनाई जाती है। यह चटपटी और तीखी चाट खासतौर पर दिल्ली और उत्तर भारत में गर्मियों में शाम के स्नैक्स के तौर पर खाया जा सकता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Lauki Tamatar ki Sabji: गर्मी में कुछ सादा और सिंपल खाना चाहते हैं तो ट्राई करें लौकी टमाटर की सब्जी

अगर आप इसे ज्यादा खट्टा पसंद करते हैं, तो अतिरिक्त नींबू रस या इमली की चटनी डाल सकते हैं। आप इसमें कुरकुरे के लिए सेव या भुना हुआ मखाना भी मिला सकते हैं। इसे हेल्दी बनाने के लिए थोड़ा दही भी डाल सकते हैं। व्रत में खाने के लिए सेंधा नमक का उपयोग करें और साधारण चटनी का प्रयोग करें।

आलू कचालू चाट बनाने के लिए सामग्री:

आलू – 3-4 (उबले और कटे हुए)

कचालू (अरबी) – 2-3 (उबले और कटे हुए)

पढ़ें :- Paneer tikka salad recipe: शाम होते ही लगने लगती है भूख, तो ट्राई करें टेस्टी पनीर टिक्का सलाद की रेसिपी

नींबू का रस – 1 टेबलस्पून

काला नमक – 1 टीस्पून

सेंधा नमक (व्रत के लिए, वैकल्पिक) – 1/2 टीस्पून

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टीस्पून

चाट मसाला – 1 टीस्पून

पढ़ें :- Torai ki sabji: आज डिनर में ट्राई करें तोरई की एकदम अलग रेसिपी, इसे बनाना है बेहद आसान

भुना हुआ जीरा पाउडर – 1 टीस्पून

अमचूर पाउडर – 1 टीस्पून

कटी हुई हरी मिर्च – 1 (वैकल्पिक)

इमली की चटनी – 2 टेबलस्पून

पुदीने की चटनी – 1 टेबलस्पून

बारीक कटा हरा धनिया – 2 टेबलस्पून

पढ़ें :- Make apple jam easily at home: बिना जैम के बच्चे नहीं खाते रोटी पराठा और ब्रेड, तो ऐसे घर में आसानी से बनाएं सेब का जैम

अनार के दाने – 2 टेबलस्पून (गार्निश के लिए)

आलू कचालू चाट बनाने का तरीका

1. आलू और कचालू तैयार करें

1. उबले हुए आलू और कचालू (अरबी) को छोटे टुकड़ों में काट लें।

2. इन्हें एक बड़े बाउल में डालें।

2. मसाले मिलाएं

1. कटे हुए आलू और कचालू में काला नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, भुना हुआ जीरा पाउडर और अमचूर पाउडर डालें।

पढ़ें :- Veg Salad Recipe: गर्मियों में खाना खाने के बावजूद कुछ न कुछ खाने का करता रहा है मन तो ट्राई करें हेल्दी वेज सलाद

2. अच्छे से मिलाएं ताकि मसाले सब तरफ अच्छे से कोट हो जाएं।

3. चटनी और नींबू का रस डालें

1. अब इसमें इमली की चटनी और पुदीने की चटनी डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

2. ऊपर से नींबू का रस डालकर फिर से मिक्स करें।

4. गार्निश और सर्विंग

1. बारीक कटा हरा धनिया और अनार के दाने डालकर गार्निश करें।

2. इसे ताज़ा सर्व करें और मज़े लें!

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...