1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Gujarat’s famous dish Lauki Muthia: कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है तो ट्राई करें गुजरात की फेमस डिश लौकी के मुठिया

Gujarat’s famous dish Lauki Muthia: कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है तो ट्राई करें गुजरात की फेमस डिश लौकी के मुठिया

जिन लोगो को लौकी कम पसंद हो या बिल्कुल पसंद न हो आज ऐसे लोगो के लिए लौकी की बेहतरीन रेसिपी लेकर आये है। जिसे एक बार खाने के बाद बार बार खाना पसंद करेंगे। वो रेसिपी है लौकी की मुठिया की। गुजरात की यह फेमस डिश चटपटी होती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Gujarat’s famous dish Lauki Muthia:जिन लोगो को लौकी कम पसंद हो या बिल्कुल पसंद न हो आज ऐसे लोगो के लिए लौकी की बेहतरीन रेसिपी लेकर आये है। जिसे एक बार खाने के बाद बार बार खाना पसंद करेंगे। वो रेसिपी है लौकी की मुठिया की। गुजरात की यह फेमस डिश चटपटी होती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

लौकी के मुठिया बनाने के लिए सामग्री

लौकी – 1/4 किलो (कद्दूकस की हुई)
गेहूं का आटा – 1/2 कटोरी
बाजरे का आटा – 1/2 कटोरी
बेसन – 3 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
धनिया पाउडर – 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
हींग – 1/4 चम्मच
नमक – स्वाद अनुसार
तेल – 3 चम्मच
शक्कर – 1 चम्मच
नींबू का रस – 1/2 नींबू का

तड़के के लिए:
तेल – 4 चम्मच
हरी मिर्च – 1 (कटी हुई)
करी पत्ता – 5-6 पत्ते
सरसों – 1/2 चम्मच
जीरा – 1/2 चम्मच
सफेद तिल – 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच

लौकी के मुठिया बनाने का तरीका

पढ़ें :- सीएम योगी ने लघु व सीमांत किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब महज छह फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन

1. लौकी को छीलकर कद्दूकस कर लें।

2. इसमें गेहूं, बाजरा, बेसन, मसाले, तेल, शक्कर और नींबू का रस डालकर मिला लें।

3. मुठिया पकाने के स्टैंड में थोड़ा पानी डालकर 5 मिनट तक गर्म करें।

4. तेल लगी थाली में मुठिया के गोले बनाकर 10-12 मिनट मीडियम आंच पर भाप में पकाएं।

5. ठंडा होने पर मुठिया को काट लें।

पढ़ें :- Video Viral : सड़क पर अश्लील हरकतें करते नजर आए प्रेमी युगल, यूजर्स बोले-ऑटो को OYO समझ लिया है?

6. कढ़ाई में तेल गरम कर उसमें सरसों, जीरा, हींग, तिल, करी पत्ता, हरी मिर्च डालें और 1 मिनट भूनें।

7. फिर लाल मिर्च पाउडर और मुठिया डालें, धीमी आंच पर 5-6 मिनट चलाएं।

8. तैयार मुठिया को सर्विंग बाउल में निकालकर सर्व करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...