1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. अगर आपको नजर आएं ये लक्षण तो जरा भी न करें लापरवाही, हो सकता है हार्ट अटैक

अगर आपको नजर आएं ये लक्षण तो जरा भी न करें लापरवाही, हो सकता है हार्ट अटैक

हार्ट अटैक के एक घंटे के भीतर इलाज मिल जाए तो जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए इन लक्षणों की अनदेखी न करें। जैसे सीने के बीच में दर्द होना, ब्लड प्रेशर बढ़ना उल्टी आना और तेज पसीना निकलना।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

हार्ट अटैक आज कल बेहद आम हो गया कम उम्र के लोगो को भी ये दिक्कत हो रही है। इसका नतीजा है कि दिल के दौरे के लक्षण एसिडिटी या गैस जैसे भी लगते है, इस वजह से लोग कन्फ्यूज हो जाते है।

पढ़ें :- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, बोले- कोरोना के कारण बढ़े हार्ट अटैक के मामले , कोविड के शिकार लोग ज्यादा परिश्रम से बचें

हार्ट अटैक के एक घंटे के भीतर इलाज मिल जाए तो जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए इन लक्षणों की अनदेखी न करें। जैसे सीने के बीच में दर्द होना, ब्लड प्रेशर बढ़ना उल्टी आना और तेज पसीना निकलना।

जी हां बाकी लक्षणों के साथ हद से अधिक पसीना आना भी हार्ट अटैक का अहम संकेत है। एक कार्डियोलॉजिस्ट के अनुसार कुछ लक्षण है जिनसे इसकी पहचान की जा सकती है।

अधिक पसीना आाना कि कपड़े भीग जाएं। आमतौर पर पसीना आम बात है। क्योंकि ह्ययूमिडिटी और गर्मी के कारण पसीना आना हार्ट अटैक का लक्षण नहीं है।

हार्ट अटैक में पसीना आने के साथ सीने में दर्द, उलझन होगी और सीने के बीच में दबाव महसूस होगा। यह दर्द या दबाव छोटे एरिया नहीं बल्कि बड़े एरिया में होगी आपको गले में घुटन, हाथों में भारीपन, कंधों पर वजन जैसा या फिर सीने पर कसने जैसा फील होगा। आपको लग सकता है कि सांस नहीं आ रही।

पढ़ें :- कबड्डी मैच में 20 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत, बीबीए फाइनल ईयर का था स्टूडेंट 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...