1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Mayonnaise Macaroni Recipe: शाम के समय अचानक लगने लगी है जोरों की भूख, तो ट्राई करें म्योनीज़ मैक्रोनी की रेसिपी, मिनटों में बनकर होगी तैयार

Mayonnaise Macaroni Recipe: शाम के समय अचानक लगने लगी है जोरों की भूख, तो ट्राई करें म्योनीज़ मैक्रोनी की रेसिपी, मिनटों में बनकर होगी तैयार

शाम के समय बच्चे हो या फिर बड़े कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग रहती ही है। ऐसे में अधिकतर घरों में शाम को मैगी, मैक्रोनी या चाउमिन आदि खाना पसंद करते है। आज हम आपको म्योनीज मैक्रोनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप शाम के समय ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Mayonnaise Macaroni Recipe: शाम के समय बच्चे हो या फिर बड़े कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग रहती ही है। ऐसे में अधिकतर घरों में शाम को मैगी, मैक्रोनी या चाउमिन आदि खाना पसंद करते है। आज हम आपको म्योनीज मैक्रोनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप शाम के समय ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Attack on Terror : कठुआ के बिलावर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी जैश आतंकी को किया ढेर

म्योनीज़ मैक्रोनी बनाने के लिए सामग्री:

मैक्रोनी – 1 कप (उबली हुई)

मयोनीज़ – 2 बड़े चम्मच

उबली मिक्स सब्ज़ियाँ (गाजर, मटर, कॉर्न आदि) – 1/2 कप

पढ़ें :- टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने घोषित की अपनी टीम, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पर बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

काली मिर्च – 1/4 चम्मच

नमक – स्वादानुसार

म्योनीज़ मैक्रोनी बनाने का तरीका

1. एक बाउल में मयोनीज़, नमक, काली मिर्च मिलाएं।

2. इसमें उबली हुई मैक्रोनी और सब्जियाँ डालें।

पढ़ें :- क्या संतों का गुस्सा किसी बड़ी क्रांति की करेगा शुरुआत? धर्म नगरी प्रयागराज पर टिकी पूरी दुनिया की नजरें

3. अच्छी तरह मिक्स करें और ठंडा सर्व करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...