HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जेदारों पर कसेगा शिकंजा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

आगरा की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जेदारों पर कसेगा शिकंजा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के आगरा में रसूखदार लोगों ने एक बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया है। उनकी रसूख के चलते स्थानीय अधिकारी उन पर कार्रवाई नहीं करते हैं, जबकि इसकी शिकायत काफी समय से हो रही है। अब इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है, जिसके बाद प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जांच के आदेश किए हैं।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा में रसूखदार लोगों ने एक बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया है। उनकी रसूख के चलते स्थानीय अधिकारी उन पर कार्रवाई नहीं करते हैं, जबकि इसकी शिकायत काफी समय से हो रही है। अब इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है, जिसके बाद प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जांच के आदेश किए हैं। कहा जा रहा है कि, अगर इस मामले की जांच सही से होती है तो रसूखदार लोगों पर शिकंजा कसना तय माना जा रहा है।

पढ़ें :- Video: आगरा में डीजे की तेज आवाज को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दूल्हे पर किया हमला, चार घायल

बताया जा रहा है कि, आगरा चर्च रोड़ पर अब्दुल मजीदद पुत्र अब्दुल अजीज की एक जमीन थी, जो बंटवारे के समय पाकिस्तान चला गया था, जो सरकारी दस्तावेजों में भी दर्ज है। इस जमीन पर वहां के रसूखदार डॉ. आरएस पारीख, डबी सरीन, श्याम लाल पारीख सुरेश चंद्रा और दिनेश चंद्रा की नजर पड़ी, जिसके बाद इन्होंने इस निष्क्रांत सम्पत्ति का कूटरचित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैधरूप से इस पर कब्जा कर लिया।

 

इस अवैध कब्जे की शिकायत कई बार जिला​स्तर पर की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वहां के रहने वाले राजकुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की, जिसके बाद प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जांच के आदेश दिए हैं। अब जांच में अपनी रसूख के चलते इस जमीन पर कब्जा करने वाले रसूखदारों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

पढ़ें :- 'सांसद खेल महाकुंभ-2025' तैयारियों की मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की समीक्षा, दिया ये निर्देश

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...