1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार में नर्सरी का छात्र बैग में पिस्टल लेकर पहुंचा स्कूल; तीसरी कक्षा के बच्चे को मारी गोली

बिहार में नर्सरी का छात्र बैग में पिस्टल लेकर पहुंचा स्कूल; तीसरी कक्षा के बच्चे को मारी गोली

Nursery Student Fired Bullet: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, यहां पर नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने तीसरी में पढ़ने वाले छात्र पर गोली चला दी। जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Nursery Student Fired Bullet: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, यहां पर नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने तीसरी में पढ़ने वाले छात्र पर गोली चला दी। जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल की है, जहां पर 5 साल के बच्चे ने प्रार्थना से पहले तीसरी क्लास के 10 वर्षीय छात्र आसिफ पर गोली चला दी। गोली आसिफ के बाएं हाथ में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल छात्र को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि बच्चा अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचा था। घटना के पीड़ित छात्र के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रशासन से भी यह पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...