1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कर्नाटक में पूर्व डीजीपी का शव घर में खून से लथपथ मिला, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

कर्नाटक में पूर्व डीजीपी का शव घर में खून से लथपथ मिला, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश का शव बेंगलुरू स्थित उनके आवास पर मिला। उनका शव खून से लथपथ देख हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। शुरूआती जांच में पुलिस ने भी हत्या की आशंका जाहिर की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश का शव बेंगलुरू स्थित उनके आवास पर मिला। उनका शव खून से लथपथ देख हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। शुरूआती जांच में पुलिस ने भी हत्या की आशंका जाहिर की है। इसके साथ ही उनकी पत्नी से इस मामले में पूछताछ कर रही है। ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अफसर थे। बताया जा रहा है कि, घटना के समय पत्नी और बेटी घर में मौजूद थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें :- भाजपा ने अपने दो विधायकों को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, मार्च में जारी किया था कारण बताओ नोटिस

बता दें कि, 68 वर्षीय ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण के निवासी थे। उन्हें 1 मार्च 2015 को पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। वे पहले कर्नाटक होम गार्ड्स और फायर ब्रिगेड के महानिदेशक थे और 2015 से 2017 तक राज्य के पुलिस महानिदेशक भी रहे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा रहस्य
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की असली वजह सामने आएगी। बेंगलुरु पुलिस की एक विशेष टीम इस मामले की हर कोण से जांच कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...