1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में Examination पास करने वाले अधिकारी ही करेंगे Election duty, फेल ईआरओ duty से होंगे बाहर

उत्तर प्रदेश में Examination पास करने वाले अधिकारी ही करेंगे Election duty, फेल ईआरओ duty से होंगे बाहर

उत्तर प्रदेश में परीक्षा में फेल निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) चुनाव ड्यूटी से हटाए जाएंगे। अभी तक 403 में से 398 ईआरओ की परीक्षा हो चुकी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर इन अधिकारियों को पहली बार तीन अलग-अलग तिथियों 17 जून, 19 जून और 25 जून को ट्रेनिंग दी गई

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में परीक्षा में फेल निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) चुनाव ड्यूटी से हटाए जाएंगे। अभी तक 403 में से 398 ईआरओ की परीक्षा हो चुकी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर इन अधिकारियों को पहली बार तीन अलग-अलग तिथियों 17 जून, 19 जून और 25 जून को ट्रेनिंग दी गई। इन तिथियों में क्रमश: 124, 130 और 144 ईआरओ ने ट्रेनिंग ली। प्रशिक्षण के दौरान ईआरओ को उनकी जिम्मेदारियों, बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ समन्वय, मतदाता सूची में नाम जोड़ने या घटाने के लिए आए दावे व आपत्तियों के निस्तारण के बारे में बताया जाता है।

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

बीएलओ एप के तकनीकी पक्षों को भी बताया जाता है। विभिन्न वैधानिक नियमों और आयोग के इतिहास व कानूनी पक्ष से भी अवगत कराया जाता है। बता दें कि तीनों चरणों के प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अधिकारियों की परीक्षा हो चुकी है। इसमें यह देखा गया कि उन्हें नियमों की कितनी जानकारी हो पाई। वे समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान दे पाएंगे या नहीं। इसके लिए 30 बहुविकल्पीय प्रश्न उन्हें दिए गए। सूत्रों के अनुसार, 25 जून से पहले के दोनों चरणों की कापियां चेक हो चुकी हैं, जबकि बुधवार को ली गई परीक्षा की शीट एक-दो दिन में चेक हो जाएंगी। जानकारी के हिसाब से इस परीक्षा में तीन चार प्रतिशत ईआरओ परीक्षा में फेल हो चुके हैं। पर फेल हुए ईआरओ की परीक्षा देने एक मौका और मिलेगा। और दोबारा फेल हो जाने में फेल ईआरओ को Election duty से हटा दिया जायेगा। जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...